MP: चुनावी इतिहास में पहली बार, मूक बधिर शख्स लड़ेगा चुनाव
- In मध्य प्रदेश 20 Oct 2018 4:14 PM IST
देश के राजनीति में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। मध्यप्रदेश के सतना से एक मूक-बधिर प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरा है, जो आजकल काफी चर्चा में हैं। इस प्रत्याशी का नाम है सुदीप शुक्ला। सुदीप सतना के ही रहने वाले हैं और सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं, लेकिन अब 12 लाख रुपये महीने की नौकरी छोड़कर यह शख्स चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रहा है।
सुदीप के परिवार में पिता, मां प्रसून, दो बहनें श्रद्धा व कोमल और पत्नी दीपमाला हैं। दादा भगवान प्रसाद शुक्ला सतना में कांग्रेस नेता हैं। सुदीप व उनकी पत्नी दीपमाला ही परिवार में मूक-बधिर हैं, बाकि सभी बोल-सुन सकते हैं।
सुदीप शुक्ला यौन शोषण की बढ़ती घटनाओं और मूक बधिरों के अधिकारों के लिए राजनीति में आना चाहते हैं। सतना के रहने वाले सुदीप ने इसके लिए वॉलेंटियर्स की टीम भी तैयार कर विधानसभा का चुनाव भी सतना से ही लड़ेंगे। ऐसा देश में भी पहली बार होगा जब कोई मूक बधिर चुनाव मैदान में उतरेगा।