Public Khabar

MP: कटंगी सीट पर बसपा को मिली थी मात, बीजेपी को फिर मिल सकती है चुनौती

MP: कटंगी सीट पर बसपा को मिली थी मात, बीजेपी को फिर मिल सकती है चुनौती
X

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के कटंगी विधानसभा सीट से 2013 के चुनाव में बीजेपी के के.डी देशमुख ने जीत हांसिल की थी. बीजेपी के के.डी देशमुख ने बीएसपी के उदय सिंह पंचेश्वर गुरुजी को हराया था. वहीं 2008 के विधानसभा चुनाव के दौरान यहां से कांग्रेस के विशेश्वर भगत ने बीजेपी उम्मीदवार के.डी देशमुख को हराया था. वैसे इस चुनाव में कांग्रेस,बीजेपी के अलावा सपा और बसपा का भी प्रभाव है.

चुनाव परिणाम 2008

कांग्रेस के विशेश्वर भगत : 39583 वोट

बीजेपी उम्मीदवार के.डी देशमुख :37172 वोट

चुनाव परिणाम 2013

बीजेपी के के.डी देशमुख : 57230 वोट

बीएसपी के उदय सिंह : 37280 वोट

2013 के विधानसभा चुनाव में कुल 230 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 165 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी. वहीं कांग्रेस 58 सीटों पर ही जीत हासिल कर पाई थी. बसपा ने 4 और अन्य ने 3 सीटों पर जीत दर्ज कराई थी.

Tags:
Next Story
Share it