Home > प्रदेश > मध्य प्रदेश > MP: कटंगी सीट पर बसपा को मिली थी मात, बीजेपी को फिर मिल सकती है चुनौती
MP: कटंगी सीट पर बसपा को मिली थी मात, बीजेपी को फिर मिल सकती है चुनौती
- In मध्य प्रदेश 3 Nov 2018 5:14 PM IST
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के...Editor
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के कटंगी विधानसभा सीट से 2013 के चुनाव में बीजेपी के के.डी देशमुख ने जीत हांसिल की थी. बीजेपी के के.डी देशमुख ने बीएसपी के उदय सिंह पंचेश्वर गुरुजी को हराया था. वहीं 2008 के विधानसभा चुनाव के दौरान यहां से कांग्रेस के विशेश्वर भगत ने बीजेपी उम्मीदवार के.डी देशमुख को हराया था. वैसे इस चुनाव में कांग्रेस,बीजेपी के अलावा सपा और बसपा का भी प्रभाव है.
चुनाव परिणाम 2008
कांग्रेस के विशेश्वर भगत : 39583 वोट
बीजेपी उम्मीदवार के.डी देशमुख :37172 वोट
चुनाव परिणाम 2013
बीजेपी के के.डी देशमुख : 57230 वोट
बीएसपी के उदय सिंह : 37280 वोट
2013 के विधानसभा चुनाव में कुल 230 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 165 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी. वहीं कांग्रेस 58 सीटों पर ही जीत हासिल कर पाई थी. बसपा ने 4 और अन्य ने 3 सीटों पर जीत दर्ज कराई थी.
Tags: #MP