भाजपा बोली- भारत में पाकिस्तान डेस्क बना रही कांग्रेस, सिद्धू के दौरे पर राहुल से मांगी सफाई

भाजपा ने नवजोत सिंह सिद्धूू के पाक सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से गले मिलने पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस भारत में पाकिस्तान डेस्क बना रही है। उसने कांग्रेस पर अपने नेताओं के जरिये पाकिस्तान को ऑक्सीजन देने का आरोप भी लगाया। पार्टी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से सिद्धू के दौरे पर सफाई मांगी है। इस बीच कांग्रेस ने भी पंजाब के मंत्री सिद्धू के पाक दौरे से पल्ला झाड़ लिया है, जबकि पाकिस्तान के नए पीएम इमरान खान ने सिद्धू का खुलकर बचाव करते हुए उन्हें शांतिदूत बताया है।
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस नेताओं के लिए भारत के सेना प्रमुख सड़क के गुंडे और पाकिस्तान के सेना प्रमुख सोने दे मुंडे हैं। पता नहीं कांग्रेसी नेताओं को पाकिस्तान से इतना प्रेम क्यों है? सिद्धू ने पहले कहा कि वह इमरान के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर क्रिकेटर गए थे। अब लौटने के बाद राजनीतिक बयान दे रहे हैं। वह पाकिस्तान की विदेश नीति को बेहतर बताकर भारत का अपमान कर रहे हैं।
पात्रा ने कहा कि कांग्रेस नेताओं का समय-समय पर सामने आने वाला पाकिस्तान प्रेम हतप्रभ करने वाला है। इस पार्टी के नेता पाकिस्तान की विदेश नीति को शांति का प्रतीक बताते हैं। पीएम मोदी को हराने के लिए साथ मांगते हैं। सिद्धू पाकिस्तानी सेना प्रमुख से गले मिलते हैं। राहुल गांधी को बताना चाहिए कि सिद्धू के इस बयान का क्या अर्थ है, जिसमें उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में उन्हें दो दिन में जो कुछ मिला वह उन्हें पूरी जिंदगी नहीं मिल पाया। उन्हें बताना चाहिए कि उनके नेता को पाकिस्तान में ऐसा क्या मिल जाता है?
व्यक्तिगत यात्रा पर पाक गए थे सिद्धू: कांग्रेस
कांग्रेस ने सिद्धू की पाकिस्तान यात्रा से पल्ला झाड़ते हुए इसे उनका व्यक्तिगत दौरा बताया है। साथ ही केंद्र को यह भी स्पष्ट करने को कहा है कि पाक से दोबारा बातचीत करनी है या नहीं। कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि सरकार बार-बार लाल लकीरें खींचती है और यू-टर्न मार जाती है। पाकिस्तान को लेकर मोदी सरकार की नीति और नियत साफ नहीं है।
टंगधार सेक्टर में पाकिस्तान के स्नाइपर शॉट से जवान घायल
उत्तरी कश्मीर के सीमांत जिले कुपवाड़ा के टंगधार सेक्टर में पाकिस्तान ने मंगलवार को सीजफायर का उल्लंघन किया। इस दौरान स्नाइपर फायर में सेना का एक जवान घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि मंगलवार तड़के करीब पौने पांच बजे पाकिस्तानी सेना ने गोलाबारी शुरू कर दी। स्नाइपर से 20 जाट की टिकरी पोस्ट को निशाना बनाते हुए 4 से 5 राउंड फायर किए। इसमें जवान कौशल पाल सिंह घायल हो गया। 13 अगस्त को भी टंगधार सेक्टर में पाकिस्तान के स्नाइपर शॉट में एक जवान शहीद हो गया था।
सिद्धू बोले, अटल और मोदी भी गए थे पाक
सिद्धू ने कहा कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने कारगिल युद्ध के बाद परवेज मुशर्रफ से मुलाकात की थी। पीएम नरेंद्र मोदी भी बिना बुलावे के नवाज शरीफ से मिलने पहुंच गए थे। उन्होंने बताया, बाजवा ने कहा कि वह गुरुनानक साहब के 500वें प्रकाश दिवस पर भारत के डेरा बाबा नामक से पाक के करतारपुर साहब के लिए रास्ता देने की कोशिश कर रहे हैं। उनकी बातें मेरे लिए भावनात्मक थीं और मैं उनके गले लग गया। मुझ पर लगे आरोप दुखद हैैं।