Home > देश > विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा- रसायनिक हमले का आरोप लगाकर बेतुकी बातें कर रहा है पाक

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा- रसायनिक हमले का आरोप लगाकर बेतुकी बातें कर रहा है पाक

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा- रसायनिक हमले का आरोप लगाकर बेतुकी बातें कर रहा है पाक

भारत ने पाकिस्तान के आरोपों पर...Editor

भारत ने पाकिस्तान के आरोपों पर उसे आड़े हाथों लिया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने आरोप लगाया था कि भारतीय सुरक्षा बलों ने भारतीय नागरिकों (कश्मीरी लोगों) के खिलाफ रासायनिक हथियार का इस्तेमाल किया था। पाकिस्तान के इस तरह के आरोप पर भारत ने उसे कड़ी नसीहत दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि पाकिस्तान आधारहीन आरोप लगाकर बेतुकी बातें कर रहा है। प्रवक्ता ने कहा कि इस तरह के आधारहीन आरोप पाकिस्तान पहले भी लगाता रहा है।

रवीश कुमार ने पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह भारत का नीतिगत विषय है। इस बारे में भारत के रुख को पूरी दुनिया का विश्वास हासिल है। भारत विश्व में कहीं भी, कभी भी और किसी के खिलाफ रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल का पक्षधर नहीं है।

नई दिल्ली ने हमेशा इसका विरोध और रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल से बचने की वकालत की है। भारत केमिकल वीपेन कनवेंशन(सीडब्ल्यूसी) पर हस्थाक्षर करने वाला देश है।

उन्होंने कहा कि झूठे आरोप लगाना पाकिस्तान की नीयत बन गई है। उसे इस तरह की हरकतों से बाज आना चाहिए।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा- रसायनिक हमले का आरोप लगाकर बेतुकी बातें कर रहा है पाक

Tags:    
Share it
Top