Public Khabar

उद्धव ठाकरे का भाजपा पर हमला, कहा - मोदी सरकार को दोस्तों की जरूरत नहीं

उद्धव ठाकरे का भाजपा पर हमला, कहा - मोदी सरकार को दोस्तों की जरूरत नहीं
X

शिवसेना और भाजपा के बीच जंग जगजाहिर है. एक बार फिर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर तीखा हमला किया. उद्धव ठाकरे ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए दावा किया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को 'किसी भी राजनीतिक गठबंधन की जरूरत नहीं' है.

मोदी के दावों का सच तलाशें लोग

उद्धव ने रविवार को शिरडी और अहमदनगर में सार्वजनिक सभाएं की. वह पूरे राज्य में रैलियां कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'जब अटल जी (अटल बिहारी वाजपेयी) की सरकार केंद्र में थी तो उन्हें कई राजनीतिक मित्रों का समर्थन प्राप्त था. (लेकिन) मौजूदा सरकार को किसी भी राजनीतिक गठबंधन की जरूरत नहीं है.'

उद्धव ने लोगों से प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किए जा रहे दावों का सच तलाशने की अपील की. उन्होंने कहा, 'मैं अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से भाजपा नीत केंद्र सरकार की नीतियों से प्रभावित लोगों का पता लगाने के लिए कह रहा हूं. आप अपनी जानकारियों के साथ पीएम मोदी की एक तस्वीर लगाएं और लोगों को तय करने दें.'

झूठ फैला रही भाजपा

शिवसेना प्रमुख ने ''झूठ फैलाने'' को लेकर भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि वह चुनावी फायदे की खातिर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मुद्दा उठाती है. शिरडी में एक रैली को संबोधित करते हुए उद्धव ने भाजपा से मतभेदों के बावजूद केंद्र एवं महाराष्ट्र में भाजपा की अगुवाई वाली सरकारों में शिवसेना के साझेदार बने रहने पर अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा, ''मैं ऐसी चीजें कराने के लिए सत्ता में हूं जिससे लोगों को फायदा हो. मैं उनमें से नहीं हूं जो सत्ता के सामने अपनी दुम हिलाए. मैं सत्ता का भूखा नहीं हूं.'

Tags:
Next Story
Share it