Home > देश > नगालैंड के लॉन्गलेन्ग जिले के योंग्लोक गांव में अवैध कोयले की खान में भू-स्खलन से चार खनिकों की मौत हो गई

नगालैंड के लॉन्गलेन्ग जिले के योंग्लोक गांव में अवैध कोयले की खान में भू-स्खलन से चार खनिकों की मौत हो गई

नगालैंड के लॉन्गलेन्ग जिले के योंग्लोक गांव में अवैध कोयले की खान में भू-स्खलन से चार खनिकों की मौत हो गई

नगालैंड के लॉन्गलेन्ग जिले के...Editor

नगालैंड के लॉन्गलेन्ग जिले के योंग्लोक गांव में अवैध कोयले की खान में भू-स्खलन से चार खनिकों की मौत हो गई. पुलिस ने सोमवार को बताया कि हादसा शनिवार को उस समय हुआ जब पीड़ित अपना सामान लेने खान में गए थे. सभी असम के रहने वाले थे.

उन्होंने बताया कि खनिक भूस्खलन क कारण असम-नगालैंड सीमा पर स्थित खुली खान के अंदर फंस गए. पुलिस ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अवैध कोयला खनन पर प्रतिबंध और लाइसेंसी खनन गतिविधियों पर प्रोविजनल प्रतिबंध लगाए जाने के बाद इस खान को हाल ही में बंद कर दिया गया था.

मृतकों की पहचान जितेन तंती (40), कृष्णा गोगोई (32), टीटू डेका (28) और शुशन फूंकों (37) के तौर पर हुई है. पीड़ितों के परिवार के अनुरोध पर शवों का पोस्टमार्टम नहीं किया गया है. हलफनामा लेने के बाद शवों को परिवार वालों को सौंप दिया गया. नागालैंड खान हादसा मेघालय खान हादसे के करीब तीन महीने के भीतर हुआ है, जिसमें 15 खनिकों में से केवल दो के शव ही बरामद हो पाए थे.

Tags:    
Share it
Top