Public Khabar

आखिर चिदंबरम ने क्‍यों कहा, 'न्यायिक प्रक्रिया का मजाक बना रही है सीबीआई...'

आखिर चिदंबरम ने क्‍यों कहा, न्यायिक प्रक्रिया का मजाक बना रही है सीबीआई...
X

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने एयरसेल-मैक्सिस मामले से जुड़ा आरोपपत्र एक अखबार में लीक होने के लेकर दूसरे दिन भी सीबीआई पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि केन्द्रीय जांच एजेंसी न्यायिक प्रक्रिया का मजाक बना रही है. उन्होंने यह भी दावा किया कि सीबीआई मामले में निष्पक्ष कानूनी प्रक्रिया नहीं चाहती, बल्कि वह मीडिया ट्रायल कराना चाहती है.

पूर्व वित्त मंत्री ने ट्वीट किया, 'सीबीआई का आरोपपत्र उन लोगों को नहीं दिया गया, जिनके नाम इसमें हैं. इसे एक अखबार को लीक किया गया जो इसे किस्तों में प्रकाशित कर रहा है.'

उन्होंने आरोप लगाया, 'सीबीआई को अदालत में निष्पक्ष सुनवाई में कोई दिलचस्पी नहीं है. वह मीडिया ट्रायल चाहती है. सीबीआई न्यायिक प्रक्रिया का मजाक बना रही है.' चिदंबरम ने इस मामले को लेकर सीबीआई पर सोमवार को भी निशाना साधा था.

दरअसल, चिदंबरम एयरसेल-मैक्सिस सौदे मामले में नियमों की अहवेलना के आरोप का सामना कर रहे हैं. आरोप है कि संप्रग सरकार में वित्त मंत्री रहते हुए चिदंबरम ने 3,500 करोड़ रुपये की एफडीआई की स्वीकृति आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति की मंजूरी के बिना दी थी.

Tags:
Next Story
Share it