Public Khabar

केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक ने कहा,'दशहरे के बाद कई विभाग छोड़ सकते हैं मनोहर पर्रिकर'

केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक ने कहा,दशहरे के बाद कई विभाग छोड़ सकते हैं मनोहर पर्रिकर
X

पणजी: केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली के एम्स में इलाज करवा रहे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर दशहरे के बाद अपने 'बहुत से' विभागों की जिम्मेदारी से मुक्त हो सकते हैं. नई दिल्ली के एम्स में अग्नाशय की बीमारी का इलाज करा रहे पर्रिकर ने अपने पार्टी नेताओं और साथ ही सहयोगी दलों के साथ बैठकें की हैं ताकि उनकी सरकार सुचारू तरीके से चल सके.

पर्रिकर से मुलाकात करने वाले सत्तारूढ़ बीजेपी और सहयोगी दलों के नेताओं ने बीमार मुख्यमंत्री से अलग-अलग मुलाकात की. उन्होंने गोवा में नेतृत्व परिवर्तन की किसी संभावना से इनकार किया. केन्द्रीय आयुष राज्य मंत्री एवं वरिष्ठ बीजेपी नेता नाइक ने दिल्ली से फोन पर बताया कि इन बैठकों में पर्रिकर ने गोवा में शासन की समीक्षा की.

नाइक गोवा बीजेपी कोर कमेटी के सदस्य हैं. उन्होंने शुक्रवार सुबह अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में पर्रिकर से मुलाकात की थी. बीजेपी की गोवा इकाई के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद विनय तेंदुलकर भी बैठक में उपस्थित थे.

Tags:
Next Story
Share it