Home > देश > सीबीआई मामला: प्रशांत भूषण की एसआईटी जांच वाली याचिका पर सुनवाई को सुप्रीम कोर्ट तैयार

सीबीआई मामला: प्रशांत भूषण की एसआईटी जांच वाली याचिका पर सुनवाई को सुप्रीम कोर्ट तैयार

सीबीआई मामला: प्रशांत भूषण की एसआईटी जांच वाली याचिका पर सुनवाई को सुप्रीम कोर्ट तैयार

सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत...Editor

सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत भूषण ने सीबीआई बनाम सीबीआई मामले में अदालत से एसआईटी जांच की मांग की है। इसमें सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना का रिश्वत मामला भी शामिल है। उन्होंने इस संबंध में अदालत में एक नई याचिका दायर की है, जिसपर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट ने हामी भर दी है।

बता दें कि सीबीआई में इस वक्त अंदरूनी घमासान चल रहा है। सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना दोनों को सरकार ने छुट्टी पर भेज दिया गया है, जिसको लेकर सियासी तूफान भी उठा हुआ है। हालांकि अस्थाना को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत मिली है, लेकिन आलोक वर्मा छुट्टी पर हैं।

गुरुवार को सीबीआई के निदेशक आलोक वर्मा के घर के बाहर से चार संदिग्धों को पकड़ा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चारों संदिग्धों के नाम धीरज कुमार, अजय कुमार, विनीत कुमार और प्रशांत कुमार है। सभी ने खुद को आईबी का अधिकारी बताया है। फिलहाल दिल्ली पुलिस सभी संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, सीबीआई ने अपने ही विशेष निदेशक (डायरेक्टर) राकेश अस्थाना के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। उनपर एक कारोबारी सतीष बाबू सना से रिश्वत लेने का आरोप है। यह मामला मीट कारोबारी मोइन कुरैशी से जुड़ा हुआ है।

वहीं, अस्थाना ने भी पलटवार करते हुए सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। बता दें कि सीबीआई के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब दो शीर्ष अधिकारियों ने ही एक-दूसरे के खिलाफ रिश्वत लेने का आरोप लगाया है।

इस मामले में सीबीआई के डीएसपी देवेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई ने उनके घर पर छापा मारकर 8 मोबाइल फोन और 1 आईपैड जब्त किया है। साथ ही मोइन कुरैशी मामले से जुड़े कुछ दस्तावेज भी बरामद हुए हैं।

Tags:    
Share it
Top