भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का शनिवार को केरल दौरा, कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे
- In देश 27 Oct 2018 10:45 AM IST
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह एक दिन की यात्रा पर शनिवार को केरल जाएंगे। वहां अमित शाह कुन्नूर में पार्टी के नए कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। साथ ही कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
भाजपा के मीडिया प्रकोष्ठ के प्रमुख अनिल बलूनी के बयान के अनुसार, शाह शनिवार सुबह सवा 10 बजे कुन्नूर पहुंचेंगे। इसके बाद वह कुन्नूर में नए भाजपा कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। साथ ही वह "बलिदान स्मृति कार्यक्रम" का भी उद्घाटन करेंगे।
अमित शाह ने आगामी चुनावों को लेकर उपेंद्र कुशवाहा के महागठबंधन में शामिल होने की अटकलों पर एक बयान दिया जिसे काफी अहम माना जा रहा है। शाह ने कहा, "उपेंद्र कुशवाहा और रामविलास पासवान हमारे साथ ही रहेंगे। अगर कोई नया दल जुड़ता है तो सभी के कोटे से सीटें घटेंगी।"
वहीं केरल में तय कार्यक्रम के अनुसार दोपहर में शाह कुन्नूर में भाजपा कार्यकर्ता शहीद रमिथ के पिनाराई स्थित निवास स्थान जायेंगे और उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे।
बता दें कि 19 वर्षीय रमिथ की अक्टूबर 2016 में केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन के गृह क्षेत्र पिनाराई में हत्या कर दी गई थी।
भाजपा अध्यक्ष का दोपहर बाद त्रिवेंद्रम के वरकला में शिवगिरी मठ में महा गुरुपूजा में भाग लेने का कार्यक्रम है।