किसी भी वक्त गिर सकती है रॉ के स्पेशल सेक्रेटरी सामंत गोयल पर गाज
- In देश 31 Oct 2018 11:08 AM IST
15 अक्टूबर को सतीश बाबू सना की शिकायत पर सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना और अन्य के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार का केस दर्ज होते ही कई अहम फ़ोन घनघना उठे थे। केस ही कुछ ऐसा था कि अगले 48 घंटे में रॉ के पूर्व चीफ, रॉ के मौजूदा स्पेशल सेक्रेटरी व सीबीआई के विशेष निदेशक आपस में फ़ोन लाइन पर आ गए। चूँकि मामला भ्रष्टाचार से जुड़ा था, इसलिए कई लोगों के फ़ोन सर्विलांस पर थे। इन सबके बीच क्या बात हुई, उसका पता लगा लिया गया। मामले की जाँच अभी चल रही है, मगर रॉ के स्पेशल सेक्रेटरी सामंत गोयल पर अब किसी समय गाज गिर सकती है। उच्च पदस्थ सूत्र बताते हैं कि पीएमओ ने उन्हें रॉ की अहम जिम्मेदारी से मुक्त करने का मन बना लिया है। दूसरी ओर, उनका अपने मूल कॉडर पंजाब में अब डीजीपी बनने का मामला भी खटाई में पड़ता दिख रहा है।
मंगलवार को सीबीआई के डीएसपी अजय बस्सी, जिन्हें आलोक वर्मा ने विशेष निदेशक राकेश अस्थाना और डीएसपी देवेन्द्र कुमार के भ्रष्टाचार के मामले की जाँच सौंपी थी, उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष कई बड़े ख़ुलासे कर दिए हैं। मीट व्यापारी मोईन कुरेशी के मामले में सीबीआई जाँच का सामना कर रहे सतीश बाबू सना ने अपनी शिकायत में सीबीआई अफ़सरों पर भ्रष्टाचार के जो आरोप लगाए थे, बस्सी ने उनके सबूत कोर्ट को दे दिए हैं। बस्सी ने अपने तबादले के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देते हुए जो ऐप्लिकेशन लगाई है, उसके साथ उन्होंने कई अहम सबूतों का पुलिंदा भी जोड़ दिया है। सतीश बाबू ने अपनी शिकायत में रॉ के स्पेशल सेक्रेटरी सामंत गोयल का भी नाम लिखा था, लेकिन सीबीआई द्वारा दर्ज मामले में उन्हें आरोपी नहीं बनाया गया है।
बस्सी ने कोर्ट को दिए दस्तावेज़ों में साफ़ लिखा है कि इस मामले में मनोज, सोमेश, राकेश अस्थाना, सामंत गोयल, सुनील मित्तल और रॉ के पूर्व चीफ़ दिनेश्वर प्रसाद के बीच फ़ोन कॉल हुई हैं। व्हाट्सएप्प पर भी बातचीत की गई हैं। बातचीत में मनोज का यह कहना कि अपने सामंत भाई है ना, अरे सामंत भाई ने अभी इंडिया आने के लिए मना किया है। 16 अक्टूबर को रात 10.09 पर सामंत गोयल और सोमेश के बीच 454 सेकंड तक बातचीत हुई है। इसके थोड़ी देर बाद ही 10.45 पर 206 सेकंड के लिए फ़ोन कॉल की गई। 17 अक्टूबर को शाम 6.37 पर सामंत गोयल और राकेश अस्थाना ने आपस में बात की है। उसी दिन अलग अलग समय पर इन दोनों के बीच पाँच बार बात हुई थी। इसके अलावा सामंत गोयल की सोमेश की पत्नी नेहा से भी बात हुई थी।
अब आगे क्या होगा
डीओपीटी के एक आला अधिकारी का कहना है कि रॉ के स्पेशल सेक्रेटरी सामंत गोयल का नाम अभी तक एफआईआर में नहीं है, मगर शिकायतकर्ता ने यह लिखित में दिया है कि गोयल और आरोपियों के बीच सम्बंध रहा है। अब डीएसपी बस्सी द्वारा सुप्रीम कोर्ट में आरोपियों और सामंत गोयल की बातचीत की सीडीआर कॉपी देने से मामला उलझ गया है। इस बाबत रॉ के सेक्रेटरी दो बार प्रधानमंत्री से मिल चुके हैं। सम्भव है कि सीबीआई के अधिकारियों की सीवीसी जाँच पूरी होने से पहले सामंत गोयल को रॉ से हटा दिया जाए। बता दें कि गोयल इस वक़्त पंजाब पुलिस की वरिष्ठता सूची में सबसे ऊपर हैं। उनकी सोच रही है कि अगर वे रॉ चीफ़ नहीं बनते हैं तो पंजाब के डीजीपी बन जाएँगे। इसके लिए उन्होंने बीते दिनों पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह से भी मुलाक़ात की थी।