Home > देश > राजस्थानः अब विभाग बंटवारे का मामला उलझा, राहुल गांधी करेंगे फैसला

राजस्थानः अब विभाग बंटवारे का मामला उलझा, राहुल गांधी करेंगे फैसला

राजस्थानः अब विभाग बंटवारे का मामला उलझा, राहुल गांधी करेंगे फैसला

राजस्थान में कांग्रेस की सरकार...Editor

राजस्थान में कांग्रेस की सरकार तो बन गई है, लेकिन सरकार के अंदर फंसा हुआ पेंच कामकाज को आगे नहीं बढ़ने दे रहा. मंत्रियों के विभागों के बंटवारे को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच अभी तक सहमति नहीं बन पाई है. शपथ ग्रहण के 24 घंटे बाद भी तय नहीं हो पाया है कि किस मंत्री को कौन सा विभाग दिया जाए.

राजस्थान में नई सरकार के सत्ता में आने के बाद 23 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई है और सभी मंत्री अपने-अपने कार्यालयों में चक्कर लगा आए हैं. दफ्तर के लिए कमरे का बंटवारा हो गया है, लेकिन अभी तक उनके पास काम करने के लिए कुछ भी नहीं है. कहा जा रहा है कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट- दोनों ही अपने-अपने कोटे के मंत्रियों को अच्छे मंत्रालय देने के लिए लॉबिंग कर रहे हैं. इस कारण सहमति नहीं बन सकी है.

राहुल गांधी के पास पहुंची रिपोर्ट

मंत्रालय के बंटवारे का काम भी अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के पाले में डाला जा रहा है. राहुल गांधी के दूत बनकर आए राजस्थान के प्रभारी अविनाश पांडे- दोनों पक्षों के साथ मीटिंग करने के बाद मुंबई लौट गए हैं और बताया जा रहा है कि अविनाश पांडे ने अपनी रिपोर्ट राहुल गांधी को सौंप भी दी है. अब दिल्ली में हाईकमान की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद ही सभी 23 मंत्रियों को विभाग मिल पाएगा.

राजस्थान में टिकट बंटवारे से लेकर मुख्यमंत्री बनने तक और फिर मुख्यमंत्री बनने से लेकर मंत्री बनने तक के आपसी विवाद को राहुल गांधी ने सुलझाया है. विवादों का निपटारा दिल्ली से होने की स्थिति में लोग कहने लगे हैं कि राज्य के मुख्यमंत्री राहुल गांधी हैं या अशोक गहलोत या फिर सचिन पायलट.

बीजेपी विधायक अशोक लाहोटी ने चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस साफ करे कि राजस्थान को राहुल गांधी चलाएंगे या फिर अशोक गहलोत या सचिन पायलट. हर बात के लिए राहुल गांधी के पास फैसला कराने जा रहे हैं. ऐसे में क्या राजस्थान की जनता भी अपने काम के लिए राहुल गांधी के पास जाएगी.

शाम तक बंटवारे की उम्मीद

हालांकि सूत्रों के अनुसार कहा जा रहा है कि आज शाम तक मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो जाएगा. वित्त मंत्रालय, गृह मंत्रालय और कार्मिक मंत्रालय जैसे भारी-भरकम मंत्रालयों के लिए सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच विवाद बना हुआ है. इसका निपटारा शाम तक होने की उम्मीद लगाई जा रही है.

विभागों के बंटवारे को लेकर हो रही देरी पर कांग्रेस के मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि विभाग के बंटवारे में कोई देरी नहीं हो रही है. यहां हर बार एक दिन का वक्त लगता है. पिछली बार की बीजेपी सरकार ने भी मंत्रालय के बंटवारे में 2 दिन का वक्त लिया था. यह सामान्य प्रक्रिया है और हाईकमान से पूछ कर काम करने की परंपरा कांग्रेस में रही है जो गलत परंपरा नहीं है.

इस बीच, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने घर से ही कामकाज को निपटा रहे हैं जबकि उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट जयपुर से कांग्रेस सत्ता में बैठकर लोगों से मिल रहे हैं.

Tags:    
Share it
Top