जम्मू-कश्मीर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, ठंड के चलते लोग घर से बाहर भी न निकल सके
- In देश 10 Jan 2019 11:19 AM IST
जम्मू कश्मीर में गुरुवार सुबह...Editor
जम्मू कश्मीर में गुरुवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए, यह झटके 4.6 तीव्रता के थे। डिजास्टर मैनेजमेंट विभाग की माने तो भूकंप का केंद्र लेह से 63.6 किलोमीटर उत्तर में था, वहीं कारगिल से इसकी दूरी 193.1 किलोमीटर थी।
सुबह-सुबह महसूस किए गए इन झटकों से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। कई जगह लोग ठंड के मारे न तो घर से बाहर निकल पा रहे थे और भूकंप के डर से घर में रुकने से भी डर रहे थे।
साल 2019 में भूकंप के झटके जम्मू कश्मीर में पहली बार महसूस किए गए हैं। इससे पहले दिसंबर माह में कई बार भूकंप के हल्के झटके महसूस किए जा चुके हैं।
Tags: #भूकंप