इंदौर विकास प्राधिकरण के सब इंजीनियर के घर छापेमारी
- In देश 4 May 2019 11:02 AM IST
पिछले माह से ही मध्यप्रदेश में छापेमारी का दौर जारी है। इस क्रम में शनिवार को लोकायुक्त पुलिस ने इंदौर विकास प्राधिकरण के सब-इंजीनियर गजानन पाटीदार के आवास समेत 9 ठिकानों पर छापेमारी की। इस छापेमारी में नकदी समेत सोना, चांदी कार और प्रॉपर्टी के कई दस्तावेज जब्त किए गए हैं।
पिछले महीने राज्य मुख्यमंत्री कमलनाथ के विशेष कार्याधिकारी (OSD) प्रवीण कक्कड़ समेत अश्विन शर्मा और प्रतीक जोशी के ठिकानों पर आयकर विभाग के छापों में भारी मात्रा में नकदी, शराब व वन्यजीव ट्रॉफी समेत अन्य कीमती जीचें बरामद की गई थीं।
प्राप्त सूचना के अनुसार, सब इंजीनियर के पास स्कीम नंबर 78 में दो प्लॉट मिले हैं। इसके अलावा खेती की जमीन, दुकान, मकान व अन्य संपत्तियों का खुलासा भी हुआ है। इससे पहले गजानन ट्रेसर के तौर पर आईडीए में कार्यरत थे। वर्ष 2000 में उन्हें सब-इंजीनियर बनाया गया। गजानन के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले की शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त ने छापेमारी शुरू की।