शत्रुघ्न सिन्हा: अल्पसंख्यक छात्रों को छात्रवृत्ति देना असाधारण कदम

शत्रुघ्न सिन्हा:  अल्पसंख्यक छात्रों को छात्रवृत्ति देना असाधारण कदम
X

शत्रुघ्न सिन्हा मोदी की तारीफ में उतरे हैं. उन्होंने पांच करोड़ अल्पसंख्यक छात्रों को छात्रवृत्ति देने के फैसले को शानदार और असाधारण कदम बताया है. चुनाव नतीजों के बाद यह दूसरा मौका है जब शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी नेतृत्व की तारीफ की है. इससे पहले लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद भी शत्रुघ्न सिन्हा ने जहां मोदी को बधाई दी थी, वहीं अमित शाह को बेहतरीन रणनीतिकार बताया था.

बीजेपी में रहते हुए भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह पर खुलकर निशाना साधने वाले शत्रुघ्न सिन्हा को बीजेपी ने इस बार उनकी पटना साहिब सीट से टिकट नहीं दिया. जिसके बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस का दामन थाम लिया. कई बार शत्रुघ्न सिन्हा बीजेपी को दो लोगों (मोदी-शाह) की पार्टी कहकर पार्टी के अंदर लोकतंत्र पर सवाल उठाते रहे. मगर लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद उनके सुर बदले-बदले नजर आ रहे हैं. अब तक दो बार वह मोदी-शाह को बधाई देने के साथ फैसलों और रणनीतियों की तारीफ कर चुके हैं

Next Story
Share it