अप्रवासी भारतीय सबसे ज्यादा पैसा भेजते स्वदेश
- In देश 16 Jun 2019 11:00 AM IST
ऐसे लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है जो अपनी आजीविका के लिए देश से बाहर जाते हैं और वहां पर कमाई करने के बाद स्वदेश में अपने परिजनों के लिए पैसे भेजते हैं. इन पैसों से न सिर्फ परिवार को आर्थिक तौर पर राहत मिलती है बल्कि देश की अर्थव्यवस्था भी सुधरती है. 16 जून को इंटरनेशनल डे ऑफ फैमिली रीमिटन्स (IDFR) मनाया जाता है और इस दिवस पर एक नजर डालते हैं कि विदेश में बसे अप्रवासियों की ओर से सबसे ज्यादा पैसा किस देश के नागरिक भेजते हैं.
संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के अनुसार दुनियाभर में करीब 20 करोड़ लोग आजीविका के लिए दूसरे देशों में जाते हैं और उनकी ओर से की गई कमाई से उनके परिजनों में शामिल करीब 80 करोड़ लोगों को फायदा होता है. इनमें से आधे से ज्यादा की आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है जो इन पैसों के आने से अपना जीवन स्तर सुधारती है. बच्चों का भविष्य सुधरता है, साथ ही गरीबी और भुखमरी कम होती है. यह दिन इन्हीं 20 करोड़ आबादी को सम्मान देने के मकसद से 16 जून को मनाया जाता है.