Home > देश > करतारपुर कॉरिडोर पर सिद्धू बोले- PAK आर्मी चीफ को मेरी 'झप्पी' काम आई

करतारपुर कॉरिडोर पर सिद्धू बोले- PAK आर्मी चीफ को मेरी 'झप्पी' काम आई

करतारपुर कॉरिडोर पर सिद्धू बोले- PAK आर्मी चीफ को मेरी झप्पी काम आई

भारत के पाकिस्तान स्थित...Editor

भारत के पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब गुरुद्वारे के लिए स्पेशल कॉरिडोर बनाए जाने के ऐलान के बाद देश में इसके श्रेय को लेकर होड़ शुरू हो गई है. वहीं बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि उनका पाकिस्तानी सेना प्रमुख के गले लगना काम आ गया.

स्पेशल कॉरिडोर बनाए जाने के भारत सरकार के ऐलान के बाद पंजाब सरकार में मंत्री सिद्धू ने कहा कि यह पाकिस्तानी आर्मी चीफ जनरल कमर बाजवा के साथ गले मिलने का नतीजा है. हमारा नारा है 'बुरे दिन' जाने वाले हैं.

सिद्धू के अगस्त में इमरान खान के प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान जाने के बाद से ही भारतीय राजनीति में करतारपुर साहिब को लेकर चर्चा शुरू हुई. तब सिद्धू के पाक दौरे को लेकर काफी बवाल हुआ था.

इस महीने पाक शुरू करेगा कॉरिडोर

पाक से भारत लौटने के बाद सिद्धू ने दावा किया था कि इस दौरे के दौरान ही पाक सेना प्रमुख बाजवा ने उनसे कहा है कि पाक सरकार करतारपुर साहिब कॉरिडोर के लिए रास्ता खोल सकती है. हालांकि तब देश में उनकी 'झप्पी' को लेकर जमकर राजनीति शुरू हो गई थी.

Tags:    
Share it
Top