बंजर हो जाएगी धरती, हर साल कट रहे 15 अरब से ज्यादा पेड़: पर्यावरण दिवस

बंजर हो जाएगी धरती, हर साल कट रहे 15 अरब से ज्यादा पेड़: पर्यावरण दिवस
X

पर्यावरण और स्वच्छता के स्तर में गिरावट के पीछे पेड़ों की अंधाधुंध कटाई भी अहम कारण है. धरती बेशुमार पेड़ों से आच्छादित है, लेकिन लोग अपनी सुविधा और फायदे के लिए इन्हें जमकर काट रहे हैं. आज हालत यह हो गई है कि जंगल खत्म होने से कई इलाके बंजर हो गए हैं. पर्यावरण दिवस के अवसर पर जानते हैं कि आज जंगल और पेड़ों के क्या हालात हैं.

Next Story
Share it