Public Khabar

एएन -32 विमान: अबतक नहीं निकल पाया जवानों का शव

एएन -32 विमान: अबतक नहीं निकल पाया जवानों का शव
X

दुर्घटनाग्रस्त एएन -32 विमान में सवार 13 वायु सैनिकों के शवों को निकालने का अभियान मंगलवार को भी निलंबित रहा. हालांकि एक टीम जिसमें गरुड़ कमांडो, नागरिक पोर्टर्स और शिकारी शामिल हैं पैदल मार्ग से घटनास्थल की ओर भेजी गई है. भारतीय वायुसेना के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है.

शिलांग स्थित भारतीय वायुसेना के प्रवक्ता विंग कमांडर रत्नाकर सिंह ने बताया कि तलाश अभियान में शामिल दल की पहली टुकड़ी के मंगलवार को घटना स्थल पर पहुंचने की संभावना है . उन्होंने बताया कि इसे सोमवार को रवाना किया गया था.

उन्होंने बताया, ''खराब मौसम और बादलों के कारण हम आज शव निकालने का अभियान शुरू नहीं कर सके. हमारे हेलीकाप्टर उड़ान भरने के लिए तैयार थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. लेकिन शवों को निकालने के लिए हम प्रयासों में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.''

Next Story
Share it