Home > देश > चमकी बुखार: बीजेपी सांसद ने '4जी' को बताया बच्चों की मौत का जिम्मेदार

चमकी बुखार: बीजेपी सांसद ने '4जी' को बताया बच्चों की मौत का जिम्मेदार

चमकी बुखार: बीजेपी सांसद ने 4जी को बताया बच्चों की मौत का जिम्मेदार

चमकी बुखार से हो रही मौतों पर...Editor

चमकी बुखार से हो रही मौतों पर बीजेपी सांसद अजय निषाद का बेतुका बयान आया है. मुजफ्फरपुर से बीजेपी सांसद अजय निषाद ने कहा कि चमकी बुखार के लिए 4जी जिम्मेदार है. गांव, गर्मी, गरीबी और गंदगी को बीजेपी सांसद ने 4जी बताया और कहा कि अति पिछड़ा समाज के लोग इस बीमारी से ताल्लुक हैं. उनका रहन-सहन नीचे है. बच्चे बीमार हैं.

अजय निषाद ने कहा, 'यह मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में है. हर आदमी की अपनी व्यस्तता होती है. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुजफ्फपुर गए, उसके लिए उन्हें आभार है. इस मामले में ठोस कदम उठाने की जरूरत है कि आने वाले समय में बीमारी पर कैसे काबू पाया जाए. बच्चे जो बीमारी की हालत में अस्पताल में आते हैं, उनकी और मरने वाले बच्चों की संख्या कैसे कम हो.'

Tags:    
Share it
Top