दिल्ली में धुंध और कोहरे का कहर, 50 फ्लाइट्स पर असर
- In देश 25 Dec 2018 12:19 PM IST
राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. कड़ाके की ठंड के साथ कोहरा और ऊपर से दिल्ली में फैली हुई धुंध लोगों के जीवन को मुश्किल कर रही है. धुंध और कोहरे के कारण मंगलवार सुबह राजधानी दिल्ली में विमान सेवा पर ब्रेक लगाना पड़ा. राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से रवाना होने वाले सभी विमानों की उड़ान को एक घंटे तक रोक दिया गया है.
दिल्ली में धुंध की वजह से करीब 45 फ्लाइटों के समय को बदला गया है, जबकि 5 अन्य फ्लाइट को डायवर्ट किया गया है. दिल्ली एयरपोर्ट पर मंगलवार सुबह विजिबिलिटी 50 मीटर तक रही, यही कारण रहा कि कई फ्लाइटों को रद्द करना पड़ा. बता दें कि रविवार से ही दिल्ली के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है, मंगलवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक दर्ज किया गया.
सिर्फ कोहरा और ठंड ही नहीं बल्कि राजधानी पर धुंध की चादर भी लिपटी हुई है. दिल्ली की वायु गुणवत्ता में भी गिरावट दर्ज की गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार राजधानी का AQI इस समय गंभीर स्तर पर है. वायु की गुणवत्ता 448 तक पहुंच गई है.