Home > देश > पीएम ने सिक्किम को दिया पहले हवाई अड्डे का तोहफा, 9 साल पहले रखी गई थी आधारशिला

पीएम ने सिक्किम को दिया पहले हवाई अड्डे का तोहफा, 9 साल पहले रखी गई थी आधारशिला

पीएम ने सिक्किम को दिया पहले हवाई अड्डे का तोहफा, 9 साल पहले रखी गई थी आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने...Editor

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाक्योंग में बने सिक्किम के पहले हवाई अड्डे का उद्घाटन कर दिया है। इस मौके पर उनके साथ राज्य के मुख्यमंत्री पवन चामलिंग और केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु भी मौजूद थे।साल 2009 में इस ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे की आधारशिला रखे जाने के करीब नौ साल बाद सिक्किम का यह सपना पूरा हुआ है। यह हवाई अड्डा गंगटोक से करीब 33 और चीन की सीमा से 60 किलोमीटर दूर है। अधिकारियों ने बताया कि मोदी हवाई अड्डे का उद्घाटन करने के बाद पाक्योंग में सेंट जेवियर्स स्कूल में लोगों को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री बागडोगरा से एमआई-8 हेलीकॉप्टर से रविवार की शाम यहां पहुंचे और सेना के लिबिंग हेलीपैड पर राज्यपाल गंगा प्रसाद, मुख्यमंत्री पवन चामलिंग और अन्य ने उनकी अगवानी की। सेना ने उन्हें सलामी गारद पेश किया। सेना के हेलीपैड से प्रधानमंत्री का काफिला करीब पांच किलोमीटर का सफर तय करके राजभवन पहुंचा जहां मोदी ने रात्रिविश्राम किया।

राज्य का पर्यटन बढ़ाएगा पाक्योंग हवाई अड्डा

पाक्योंग ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा 4500 फीट की ऊंचाई पर बनाया गया है। गंगटोक से करीब 30 किलोमीटर दूर स्थित यह राज्य का पहला हवाई अड्डा है। 400 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला यह हवाई अड्डा 2017 में बना था। इसके ट्रायल का काम समाप्त हो चुका है। उम्मीद है कि अक्टूबर के दूसरे सप्ताह से यहां विमानों का व्यावसायिक संचालन शुरू हो जाएगा। सिक्किम पर्यटकों की सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है। अभी तक विमान सेवा न होने से लोगों को यहां आने में काफी दिक्कत होती थी। इससे पहले फ्लाइट से सिक्किम आने वालों को पश्चिम बंगाल के बागडोगरा हवाई अड्डे पर उतरना होता था, जो यहां से करीब 128 किलोमीटर दूर है। लोगों का मानना है कि अब यहां पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा।

चीन की सीमा से 60 किमी दूर है पाक्योंग हवाई अड्डे

पाक्योंग हवाई अड्डा सिक्किम की राजधानी गंगटोक से 33 किमी दूर है। इसे पाक्योंग गांव से 2 किमी ऊपर पहाड़ी पर बनाया गया है। इसका निर्माण भारतीय हवाई अड्डा अथॉरिटी (एएआई) ने किया है। यह भारत-चीन सीमा से 60 किमी दूर है। वायुसेना यहां हर तरह के एयरक्राफ्ट उतार सकेगी। अभी सिक्किम का सबसे नजदीकी हवाई अड्डा 124 किमी दूर पश्चिम बंगाल के बागडोगरा था।

Tags:    
Share it
Top