Home > देश > राजस्‍थान: वसुंधरा राजे के धुर विरोधी मानवेंद्र ने BJP छोड़कर थामा कांग्रेस का 'हाथ'

राजस्‍थान: वसुंधरा राजे के धुर विरोधी मानवेंद्र ने BJP छोड़कर थामा कांग्रेस का 'हाथ'

राजस्‍थान: वसुंधरा राजे के धुर विरोधी मानवेंद्र ने BJP छोड़कर थामा कांग्रेस का हाथ

पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत...Editor

पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के पुत्र मानवेंद्र सिंह का आखिरकार आज बीजेपी से नाता टूट गया. उन्‍होंने आज कांग्रेस ज्‍वाइन कर ली. कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने अपने आवास पर कांग्रेस का खेस पहना कर मानवेंद्र सिंह को कांग्रेस पार्टी की सदस्‍यता ग्रहण कराई. पार्टी के प्रभारी सचिव प्रभारी सचिव विवेक बंसल ने यह जानकारी दी. इस दौरान मानवेंद्र सिंह ने राजस्थानी पोशाक में पंचरंगी साफा पहना था. अशोक गहलोत, सचिन पायलट, अविनाश पांडे, भंवर जितेंद्र सिंह और हरीश चौधरी जैसे पार्टी के वरिष्‍ठ नेता मौजूद रहे.

अगले महीने होने जा रहे विधानसभा चुनावों के मद्देनजर इससे पहले बगावत के तेवर दिखाते हुए मानवेंद्र ने पिछले ही महीने बाड़मेर में स्वाभिमान रैली की और 'कमल का फूल, बड़ी भूल' कहते हुए बीजेपी से अलग होने का ऐलान किया था. बीजेपी और खासकर सीएम वसंधुरा राजे से लंबे समय से असंतुष्‍ट चल रहे मानवेंद्र ने 2013 का विधानसभा चुनाव बीजेपी के टिकट पर बाड़मेर की शिव विधानसभा सीट से लड़ा और जीता था.

मानवेंद्र सिंह के कांग्रेस में शामिल होने के संबंध में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष सचिन पायलट ने मंगलवार को कहा, 'मानवेंद्र सिंह बुधवार को नई दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल होंगे.' उन्होंने कहा कि मानवेंद्र के आने से कांग्रेस और मजबूत होगी. कांग्रेस नेता ने कहा, 'भाजपा छोड़कर जाने वालों की लंबी सूची है और पार्टी को आत्ममंथन करना चाहिए कि यह क्यों हो रहा है. हम मानवेंद्र सिंह का स्वागत कर रहे हैं और इससे कांग्रेस और मजबूत होगी.' पायलट ने यह भी कहा कि पार्टी सुनिश्चित करेगी कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी सक्रिय भागीदारी हो.

कांग्रेस की रणनीति

कांग्रेस नेताओं का मानना है कि मानवेंद्र के पार्टी में आने का फायदा आगामी विधानसभा चुनाव में मिलेगा क्योंकि इससे राजपूत मतदाताओं के वोट पार्टी को मिलेंगे, वहीं बीजेपी के अनुसार यह मानवेंद्र सिंह का 'राजनीतिक रूप से गलत फैसला' है और इससे कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, राजपूत मतदाता पार्टी के साथ ही रहेंगे.


Tags:    
Share it
Top