ईंधन की कीमतों को लेकर पीएम ने की चर्चा, कहा OMC नहीं देगी और सब्सिडी
- In देश 12 Oct 2018 6:26 PM IST
देश में पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों को लेकर हाहाकार मचा हुआ है, सरकार द्वारा पेट्रोल डीज़ल की कीमतों पर 2.50 रुपए प्रति लीटर की कटौती करने के बाद भी आम आदमी पर से दबाव कम नहीं हुआ है. ऐसे में पीएम मोदी ने ईंधन की कीमतों को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ विचार विमर्श किया है, साथ ही पीएम मोदी ने इस मुद्दे पर एक बैठक भी बुलाई है.
बताया जा रहा है कि पीएम मोदी की बैठक में यह निर्णय लाया जा सकता है कि तेल विपणन कंपनियां (ओएमसी) को ईंधन की कीमतों में और सब्सिडी देने के लिए नहीं कहा जाए. इससे पहले भारत सरकार ने 4 अक्टूबर को पेट्रोल डीज़ल की कीमतों पर 2.50 रूपये की कटौती की थी, जिसमे सरकार ने कहा था कि इस एक्साइज ड्यूटी कटौती का 1.50 रुपया सरकार वहन करेगी, जबकि अन्य 1 रूपये प्रति लीटर तेल विपणन कंपनियों के जरिए वहन किया जाएगा.