Home > देश > पॉलिटिकल स्टॉक एक्सचेंजः मध्य प्रदेश में मोदी ही हैं PM पद पर पहली पसंद

पॉलिटिकल स्टॉक एक्सचेंजः मध्य प्रदेश में मोदी ही हैं PM पद पर पहली पसंद

पॉलिटिकल स्टॉक एक्सचेंजः मध्य प्रदेश में मोदी ही हैं PM पद पर पहली पसंद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की...Editor

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता मध्य प्रदेश में बनी हुई है. इंडिया टु़डे ग्रुप और एक्सिस माई इंडिया की ओर से कराए गए पॉलिटिकल स्टॉक एक्सचेंज (पीएसई) के अनुसार राज्य में मोदी को बतौर प्रधानमंत्री 56 फीसदी लोग पसंद करते हैं और 2019 में अगले प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं.

मध्य प्रदेश उन 4 राज्यों में है जहां इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. राज्य में एक दशक से ज्यादा समय से बीजेपी की सरकार है और यहां पर पॉलिटिकल स्टॉक एक्सचेंज सर्वे के जरिए राज्य की जनता की रायशुमारी की गई जिसमें 56 फीसदी लोगों ने मोदी को अगले प्रधानमंत्री के रूप में पसंद किया.

इन 56 फीसदी लोगों में 51 फीसदी एससी, 53 फीसदी आदिवासी, 62 फीसदी ओबीसी और 61 फीसदी अगड़ी जाति के लोग पसंद करते हैं. 21 फीसदी लोग मुस्लिम हैं जो मोदी को पीएम के रूप में देखना चाहते हैं.

राज्य में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकप्रियता में भी इजाफा हुआ है. राज्य की 36 फीसदी जनता ने उन्हें बतौर प्रधानमंत्री के रूप में पसंद किया.

राज्य में शिवराज सिंह चौहान की सरकार की जगह सरकार बदलने को लेकर कराए गए सर्वे में 47 फीसदी लोग वर्तमान बीजेपी सरकार के कामकाज से संतुष्ट दिखे. जबकि 36 फीसदी लोगों का मानना है कि सरकार बदलनी चाहिए.

राज्य में अगला मुख्यमंत्री कौन हो, इस सवाल पर भी लोगों ने अपनी राय रखी. सर्वे के अनुसार शिवराज सिंह चौहान अभी भी मुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे बने हुए हैं.

46 फीसदी लोगों का कहना है कि शिवराज को ही अगला मुख्यमंत्री होना चाहिए. वहीं कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को 32 फीसदी लोगों ने मुख्यमंत्री के रूप में पसंद किया है. जबकि कमलनाथ को 8 फीसदी, दिग्विजय सिंह को 2 फीसदी और उमा भारती को 1 फीसदी लोगों ने मुख्यमंत्री के रूप में अपनी पसंद बताई है.

Tags:    
Share it
Top