CMO ने पैंट उतरवाई, फिर कराया कान पकड़ कर उठक बैठक
- In देश 24 Feb 2017 7:53 AM IST
एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान से बड़े पैमाने पर जागरूकता आई तो वहीँ यह मिशन कई तरह के विवादों में भी फंसा है। इसका कारण है , इससे जुड़े अफसरों का रवैया, जो आम जनता को लेकर अकसर बेहद खराब रहता है।
सीहोर जिले के जावर नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा एक युवक को खुले में शौच करते हुए पकड़ा गया तो सबके सामने उसकी पैंट उतरवाई गई। यही नही उससे, उसी हालत ।इ उठक बैठक लगवाई गई। उसे अपमानित किया गया। जिसके बाद उस व्यक्ति का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है, क्योंकि स्वच्छता मिशन के बहाने की गयी अभद्रता का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।
जवार नगर पंचायत में कजलाश निवासी एक व्यक्ति खुले में शौच कर रहा था, तभी नगर पंचायत अध्यक्ष शैलेश बेध और सीएमओ चन्दर सिंह ठाकुर अमले के साथ उक्त स्थान पर पहुंच गए और युवक को जमकर फटकार लगाई और उससे उठक-बैठक लगाते समय पैंट उतरवाई। पूरे गांव के सामने उसे अपमानित किया गया। जिसके बाद से शर्म के मारे उसने घर के बाहर निकलना ही बंद कर दिया है और अपमानित महसूस कर रहा है।