शादी-शुदा छात्राएं कुंवारी लड़कियों को बरगला देती हैं, इसलिए इस कॉलेज में एडमिशन मना है
- In देश 2 March 2017 9:57 AM IST
हैदराबाद. तेलंगाना सरकार के एक...Public Khabar
हैदराबाद. तेलंगाना सरकार के एक फैसले के बारे में ओढ़ कर आप चौंक जाएंगे। इस फैसले के अनुसार एक डिग्री कॉलेज में केवल कुंवारी लड़कियों को ही एडमिशन दिया जाएगा। शादी-शुदा छात्राओं को यहां एडमिशन नही दिया जाता।
तेलंगाना सरकार के एक नोटिफिकेशन के अनुसार सोशल वेलफेयर रेजिडेंशियल वुमेन डिग्री कॉलेजों के यूजी कोर्स में केवल कुंवारी लड़कियों को ही एडमिशन दिया जाए। इन कोर्सेज में बीए, बी.कॉम और बीएससी शामिल हैं।
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक सरकार का तर्क है कि शादीशुदा महिलाएं कॉलेजों में दूसरी लड़कियों के लिए भटकाव पैदा करती हैं। सरकार ने इस नियम को पिछले एक साल से लागू कर रखा है।
तेलंगाना सोशल वेलफेयर रेजिडेंशियल एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन्स सोसायटी के मैनेजर वेंकट राजू का तर्क है कि शादीशुदा लड़कियों को एडमिशन देने से उनके पति भी कैंपस का विजिट करते हैं। जिससे दूसरी लड़कियों का ध्यान भटक सकता है।