गुजरात में पकड़े गए ISIS से जुड़े दो संदिग्ध, बड़ी आतंकी कार्यवाही को अंजाम देने की फ़िराक में थे
- In देश 26 Feb 2017 1:55 PM IST
देश की सुरक्षा एजेंसियों को उस...Public Khabar
देश की सुरक्षा एजेंसियों को उस वक़्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी, जब गुजरात ATS के अधिकारियों ने इस्लामिक आतंकी संगठन ISIS से जुड़े दो संदिग्धों को अरेस्ट किया ह।
इनमें से एक की गिरफ्तारी भावनगर से तो दूसरे को राजकोट से गिरफ्तार किया गया है। ये दोनों ही संदिग्ध सगे भाई हैं और दोनों साइबर एक्सपर्ट हैं।
ATS की टीम ने इनके पास गन पाउडर और विस्फोटक बनाने की तरकीब बताने वाले डाक्यूमेंट्स रिकवर किए हैं।
अभी तक भारत में केरल और मुंबई से कुछ लोगों के देश छोड़कर सीरिया और इराक़ जाने और ISIS के लिए लड़ने के मामले सामने आगे थे। यह पहला मामला है जिसमें भारत में ISIS की आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने से पहले उसे नाकाम किया गया है।
इससे पहले 14 फरवरी को एनआईए ने दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से मोईनुद्दीन पराकाडवथ नाम के एक शख़्स को गिरफ़्तार किया था। ये शख़्स केरल का रहने वाला था और अबु धाबी में रहकर केरल में ISIS का मॉडयूल बनाने की कोशिश कर रहा था। ये शख़्स जैसे ही अबु धाबी से दिल्ली पहुंचा NIA ने इसे गिरफ़्तार कर लिया।