ओडिशा में हुए बड़े नक्सली हमले में 8 जवानों की मौत
- In देश 2 Feb 2017 8:00 AM IST
कोरापुट. ओडिशा और आंध्र प्रदेश...Public Khabar
कोरापुट. ओडिशा और आंध्र प्रदेश के बॉर्डर पर स्थित कोरापुट जिले में पैरा--मिलिट्री फोर्सेज पर बड़ा नक्सली हमला हुआ है. बताया जा रहा है माओवादियों ने घात लगाकर लैंडमाइन से विस्फोट किया है. आकशवाणी के मुताबिक़ इस हमले में 8 जवानों की मौत हुई है जबकि दो दर्जन से ज्यादा घायल बताये जा रहे हैं.
यह विस्फोट उस समय हुआ जब बुधवार शाम को एक वैन 12 असिस्टेंट पुलिस ड्राइवर्स को लेकर कटक जा रही थी, उसिस समय नक्सलियों ने घात लगाकर आईईडी ब्लास्ट किया.
ओडिशा के डीआईजी एस सैनी ने इस घटना की पुष्टि की है. हमले में घायल सभी लोगों को इलाज के लिये विशाखापट्टनम के अस्पताल ले जाया गया है. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घटना की निंदा की है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विस्फोट में पुलिस वैन के बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और सडक पर लगभग 7 फीट गहरा गड्ढ़ा हो गया है. ब्लास्ट के चलते NH26 पर सभी वाहनों का आवागमन पूरी तरह से ठप हो चुका है.
इससे पहले बीते साल अक्टूबर में ओडिशा में सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन के दौरान 27 माओवादियों को मार गिराया था.