Home > देश > MDH मसाला के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी के निधन की खबरें झूठी, महाशय जी पूरी तरह हैं स्वस्थ

MDH मसाला के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी के निधन की खबरें झूठी, महाशय जी पूरी तरह हैं स्वस्थ

MDH मसाला के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी के निधन की खबरें झूठी, महाशय जी पूरी तरह हैं स्वस्थ

देश में मसालों के बेताज बादशाह...Editor

देश में मसालों के बेताज बादशाह और एमडीएच के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी पूरी तरह स्वस्थ हैं. कंपनी ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि महाशय जी पूरी तरह ठीक हैं. परिवार ने भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं उनके निधन की खबरों का खंडन करते हुए उसे झूठ करार दिया. शनिवार रात से ही सोशल मीडिया पर उनके निधन की खबरें चलने लगीं. कई मीडिया हाउस ने भी उनके निधन की खबर चला दी, जिसके बाद परिवार को बयान जारी करना पड़ा. महाशय धर्मपाल का जन्म आजादी से पहले पाकिस्तान के सियालकोट के मोहल्ला मियानापुर में 1922 में हुआ था. 1947 में आजादी मिली और देश का बंटवारा भी हुआ जिसके बाद महाशय दिल्ली आ गए. काफी समय तक छोटा मोटा काम करने के बाद उन्होंने 1959 में मसालों के पुश्तैनी काम की शुरुआत की और एमडीएच मसाला फैक्ट्री की स्थापना की थी.

1959 में एमडीएच मसाला फैक्ट्री की स्थापना की जिसका पूरा नाम था महाशियां दी हट्टी था. महाशय ने इस फैक्ट्री को दिल्ली के कीर्ति नगर में स्थापित किया था. जिसके बाद उनके व्यापार ने रफ्तार पकड़ी और देश और दुनिया भर में उनके मसालों का स्वाद लोगों की जुबान पर चढ़ गया. मेहनती स्वभाव के महाशय धर्मपाल ने भारत-पाकिस्तान बंटवारे के बाद दिल्ली आकर मेहनत का साथ नहीं छोड़ा था.

शुरूआती दिनों में पेट पालने के लिए उन्होंने तांगा लिया जिसको वो पुरानी दिल्ली और चांदनी चौक के इलाके में चलाया करते थे. जिसके बाद उन्होंने अपने मसालों के कारोबार में हाथ आजमाया और कड़ी मेहनत और संघर्ष के बल पर 1959 में अपनी मसालों की फैक्ट्री स्थापित की जिसका नाम था एमडीएच यानी महाशयां दी हट्टीबता दें कि एमडीएच के मसाले सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विश्व के 29 देशों के लोगों की जुबान का स्वाद बढ़ा रहे हैं. भारत में इनकी 15 से ज्यादा फैक्ट्रियां है जो पूरे देश में लोगों की रसोई में अपने मसालों से उनके खाने का स्वाद बढ़ा रहे हैं

Tags:    
Share it
Top