- In देश 2 Sep 2023 7:48 AM GMT
भारत के पहले सोलर मिशन आदित्य एल-1 को भारतीय स्पेस एजेंसी इसरो (ISRO) ने शनिवार सुबह किया लॉन्च
आंध्र प्रदेश के श्री हरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से आदित्य- एल 1 को लॉन्च किया गया I कई देश पहले ही सूर्य के अध्ययन के लिए मिशन भेज चुके हैं आदित्य- एल1 सूर्य के लिए भारत का पहला मिशन है I आदित्य एल 1 सूर्य की किरणों का अध्ययन करेगा I
सूर्य के अध्ययन के लिए भारत का ये अनूठा मिशन है जहां पर आदित्य एल-1 को पहुँचना है I मिशन आदित्य एल1 को सूर्य की कक्षा में स्थापित कर देगा I पृथ्वी से सूर्य की दूरी 15.1 करोड़ किलोमीटर है I
अंतरिक्ष विशेषज्ञ प्रोफ़ेसर आरसी कपूर ने इस मिशन के बारे में बताते हुए कहा, “पीएसएलवी रॉकेट के जरिए भारत विशेष सेटेलाइट आदित्य को सूर्य और पृथ्वी के बीच में एक ऐसे बिंदु पर स्थापित करेगा जहां दोनों का गुरुत्वाकर्षण बल बराबर हो जाता है I इस बिंदु को ही एल1 कहते हैं आदित्य सूर्य की तरफ़ देखता रहेगा और इसका अध्ययन करने के लिए कई परीक्षण करेगा I
चांद की कई खूबसूरत तस्वीरें चंद सेकंड में ही हमारे पास आने लगी थी, ऐसे ही लोगों को इंतजार है कि वो पास से सूर्य की तस्वीरें देख सके I
वैज्ञानिकों के मुताबिक यान अगले पांच सालों तक रोजाना 1440 तस्वीरें भेजेगा जिसकी मदद से सूर्य के अध्ययन में आसानी होगी I वैज्ञानिकों के मुताबिक पहली तस्वीर फरवरी महीने में सामने आ पाएगी I इस काम में 378 करोड़ रुपए का खर्च आएगा I