PM मोदी ने कार्यकर्ताओं से किया अपनी अधूरी इच्छा का जिक्र
- In देश 26 April 2019 11:08 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (26 अप्रैल) लोकसभा चुनाव 2019 (lok sabha elections 2019) के लिए वाराणसी से नामांकन दाखिल करेंगे. इससे पहले उन्होंने बीजेपी के बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान अपनी एक इच्छा का जिक्र किया, जिसे वह गुजरात में मुख्यमंत्री के रूप में पूरी नहीं कर पाए थे. उन्होंने वाराणसी के लोगों से इसे पूरा करने के बारे में भी पूछा.पीएम मोदी ने बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, 'इस चुनाव में हमें कुछ रिकॉर्ड भी तोड़ने हैं. मैं चाहता हूं कि लोकतंत्र जीतना चाहिए. रिकॉर्ड ये तोड़ना है कि अब तक बनारस में, उत्तर प्रदेश में जितनी भी पोलिंग हुई है, उससे कहीं ज्यादा वोटिंग हो. दुनिया को दिखा देना है कि मतदान के सारे रिकॉर्ड हम तोड़ देंगे.'इसके बाद उन्होंने कहा, 'मेरी एक इच्छा है जो मैं गुजरात में भी पूरा नहीं कर पाया. क्या बनारस वाले मेरी वो इच्छा पूरी कर सकते हैं क्या? मैं चाहता हूं कि पुरुषों की तुलना में महिलाओं का मतदान 5% ज्यादा होना चाहिए.'