झारखण्ड में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी जेडीयू
- In राजनीति 16 Jun 2018 11:40 AM IST
झारखंड में जदयू का सत्ताधारी भाजपा से गठबंधन नहीं होने से वह झारखंड की सभी 14 लोकसभा और 81 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी . यह बात बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने धनबाद सर्किट हाउस में प्रेस को बताई .
बता दें कि मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जदयू का सिर्फ बिहार में भाजपा के साथ गठबंधन है. इसलिए झारखंड की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. चुनाव को राजनीतिक संभावनाओं का खेल बताते हुए कहा कि अभी चुनाव में देर है,उस वक्त तक क्या परिस्थितियां बनेगी कहा नहीं जा सकता.
उल्लेखनीय है कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने झारखंड में पार्टी को मजबूत करने के लिए श्रवण कुमार को संयोजक की जिम्मेदारी दे रखी है. इसी सिलसिले में उन्होंने गुरुवार को धनबाद के सर्किट हाउस में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ संगठन की मजबूती के लिए विचार-विमर्श किया. मंत्री ने बताया कि जेडीयू 25 जून को झारखंड के सभी जिला मुख्यालयों पर जदयू की तरफ से स्थानीय समस्याओं को लेकर धरना-प्रदर्शन करेगी