भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने ट्वीट कर कहा , दिग्विजय सिंह को हराना बिल्कुल भी कठिन काम नहीं
- In राजनीति 15 April 2019 12:15 PM IST
मध्य प्रदेश के भोपाल संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) का उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चाओं के बीच पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने ट्वीट किया है कि भोपाल की जनता दिग्विजय सिंह को हराने के लिए बेताब है. उन्होंने कहा कि सिंह को तो भाजपा का कार्यकर्ता ही हरा देगा. उमा ने रविवार को कई ट्वीट किए. उन्होंने कहा, "भोपाल से उम्मीदवार तय करने का अधिकार मेरे पास नहीं है. उस पर निर्णय पार्टी का संसदीय दल करता है. किंतु, एक बात तो ध्यान में रखनी पड़ेगी कि दिग्विजय सिंह को हराना बिल्कुल भी कठिन काम नहीं है. अब मैं आपको अतीत की याद दिलाती हूं.
बीजेपी के डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडे से मध्य प्रदेश के उस समय के मुख्यमंत्री कैलाश नाथ काटजू विधानसभा का चुनाव हार गए थे." उन्होंने आगे लिखा, "सुमित्रा महाजन से 1989 के लोकसभा चुनाव में इंदौर से पूर्व मुख्यमंत्री पी.सी. सेठी हार गए थे. फिर सतना में कुशवाहा से एवं होशंगाबाद में सरताज सिंह से पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह चुनाव हार गए थे."
उमा भारती ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, "भोपाल में तो आलोक संजर, कृष्णा गौर, रामेश्वर शर्मा, शैलेंद्र शर्मा, आलोक शर्मा, भगवान दास सबनानी, विश्वास सारंग, इनमें से कोई भी दिग्विजय सिंह को चुनाव हरा देगा. इस संबंध में मेरा योगदान तो 2003 में ही पूरा हो चुका. मैं दिग्विजय सिंह जी को 2003 में ही शासन से बेदखल कर चुकी हूं. मेरा तो रोल ही पूरा हो चुका.
उन्होंने आगे लिखा, "हराने और जीताने में जनता और कार्यकर्ता का रोल होता है, नेताओं को घमंड नहीं पालना चाहिए. आप भोपाल की तासीर को समझ लीजिए, भोपाल के लोग दिग्विजय सिंह को हराने के लिए बेताब हैं." उल्लेखनीय है कि बीजेपी अभी तक भोपाल लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित नहीं कर पाई है.