Home > राजनीति > चुनाव आयोग के बैन के बाद भगवान की शरण में मुख्यमंत्री योगी, अयोध्या में करेंगे रामलला के दर्शन

चुनाव आयोग के बैन के बाद भगवान की शरण में मुख्यमंत्री योगी, अयोध्या में करेंगे रामलला के दर्शन

चुनाव आयोग के बैन के बाद भगवान की शरण में मुख्यमंत्री योगी, अयोध्या में करेंगे रामलला के दर्शन

चुनावी रैली में विवादित बयान...Editor

चुनावी रैली में विवादित बयान देने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथपर चुनाव आयोग ने तीन दिन तक चुनावी प्रचार पर रोक लगा दी है. आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के चलते चुनाव आयोग ने योगी के चुनाव प्रचार करने पर 72 घंटे की रोक लगाई है. अब प्रचार से दूर सीएम योगी ने भक्ति के रास्ते पर चल पड़े हैं. मंगलवार को लखनऊ के हनुमान सेतु स्थित मशहूर हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद आज सीएम योगी प्रभू श्री राम की नगरी अयोध्या में पहुंचकर रामलला के दर्शन करेंगे.

ये है मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

- सुबह 11:00 बजे सीएम योगी अयोध्या पहुंचेंगे.

- सुबह 11:25 मणिराम दास छावनी पहुंचेंगे, यहां वह महंत नृत्य गोपाल दास से मुलाकात करेंगे.

- दोपहर 12.25 बजे वह दिगंबर अखाड़ा पहुंचेंगे, यहां करीब 1.30 बजे तक रुकेंगे और भोजन भी करेंगे.

- दोपहर 1:30-1:45 के बीच में हनुमानगढ़ी पहुंचें और दर्शन और पूजन करेंगे.

- दोपहर 2:00 बजे विवादित परिसर पहुंचेंगे और रामलला के दर्शन करेंगे.

- दोपहर 2:50 सुग्रीव किला पहुंचेंगे.

- दोपहर 3:15 पर सरयू घाट पहुंचेंगे और पूजा अर्चना करेंगे.

- दोपहर 3:25 पर हेलीपैड के लिए रवाना होंगे

- देवीपाटन में करेंगे रात्रिविश्राम

सीएम योगी का है निजी दौरा

करीब 4.30 घटें तक सीएम योगी अयोध्या में रहेंगे. दोपहर 3.25 के बाद वह अयोध्या से देवीपाटन के लिए रवाना होंगे. जानकारी के मुताबिक, यहां से वह हेलिकॉप्टर से देवीपाटन के लिए निकल जाएंगे. देवीपाटन में वह नाथ संप्रदाय के 51 शक्तिपीठों में से एक देवीपाटन मंदिर में ही उनका रात्रि विश्राम होगा. कहा जा रहा है कि सीएम योगी का यह पूरी तरह से निजी दौरा है और उनका उद्देश्य सिर्फ मंदिरों में दर्शन करना आर संतों से मुलाकात करना है.

Tags:    
Share it
Top