Public Khabar

एक और बॉलीवुड एक्टर की बीजेपी में एंट्री, कुछ समय पहले अपने गाने से विपक्ष पर निशाना साधा था

एक और बॉलीवुड एक्टर की बीजेपी में एंट्री, कुछ समय पहले अपने गाने से विपक्ष पर निशाना साधा था
X

आम लोकसभा चुनावों के दौरान फिल्म जगत से जुड़ा एक और चेहरा भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गया है। अरुण बक्शी पार्टी के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए हैं। अरुण से पहले कई नामी चेहरे बीजेपी का दामन थाम चुके हैं। अभिनेता सनी देओल, निरहुआ, बाबुल सुप्रीयो भी पार्टी में शामिल हुए हैं। वहीं पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर भी बीजेपी का दामन थाम चुके हैं। इनके अलावा 2019 के आम चुनावों से पहले एक्ट्रेस और नेता जयाप्रदा ने सपा छोड़कर बीजेपी ज्वाइन की थी। कुछ समय पहले अरुण बक्शी ने एक गाने के जरिए विपक्षी दलों पर निशाना साधा था। उन्होंने विशेषकर कांग्रेस पर कड़ी टिप्पणी की थी।

इस गाने के जरिए उन्होंने महागठबंधन के शीर्ष नेताओं को और उनके भ्रष्टाचार को और देश के प्रति उनकी मंशा को उजागर करने की कोशिश की थी।उन्होंने इस गाने में देश में हुए बोफोर्स और चिटफंड जैसे घोटालों का जिक्र किया है। यह गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था। इस गाने के बारे में अरुण बक्शी ने कहा था कि देश की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक बार फिर से चुनकर आना नितांत आवश्यक हैl

Next Story
Share it