लोकसभा चुनाव 2019:जानिए आज कहां-कहां होगी चुनावी रैलियां
- In राजनीति 1 May 2019 10:19 AM IST
चौथे चरण के मतदान के बाद अब 6 मई को होने वाली वोटिंग के लिए सभी पार्टी के नेताओं ने पूरी ताकत लगा दी है. पांचवे चरण में 7 राज्यों की 51 सीटों के लिए वोटिंग की जाएगी. इसमें बिहार में पांच, जम्मू कश्मीर में दो झारखंड में चार, मध्यप्रदेश में सात, राजस्थान में 12, उत्तर पर्देश में 14 और पश्चिम बंगाल की सात सीटों पर मतदान होगा. पांचवे चरण के लिए नेताओं का चुनावी दौर जारी है. तो आज जानिए, पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित अन्य कई नेता कहां-कहां चुनावी रैली करेंगे.
पीएम मोदी की रैली
सुबह 11 बजे- मया बाजार, अयोध्या
दोपहर 2.30 बजे- इटारसी, मध्यप्रदेश
शाम 5.45 बजे- जयपुर, राजस्थान
अमित शाह की रैली
सुबह 10.45 बजे- उत्तर 24 परगना, प.बंगाल
दोपहर 12.15 बजे- हावड़ा
दोपहर 02 बजे- आरामबाग
दोपहर 3.30 बजे- चुचुरा (हुगली)
अमित शाह की दिल्ली के वसंत कुंज में रैली
राहुल गांधी की रैली
दोपहर 11 बजे- सीतापुर
दोपहर12.30 बजे- बाराबंकी
दोपहर 3.45 बजे- होशंगाबाद (मध्यप्रदेश)
योगी आदित्यनाथ की रैली
दोपहर 12 बजे- बस्ती
दोपहर 03 बजे- सीतापुर
अन्य रैलियां
राजनाथ सिंह की दिल्ली के शास्त्री पार्क में रैली
मनोहर लाल सुबह 11 बजे अंबाला में रैली
केशवप्रसाद मौर्य की दोपहर 12 बजे फतेहपुर में रैली
अखिलेश और मायावती की अयोध्या के रामसनेही घाट में रैली
अखिलेश और मायावती की बाराबांकी और बहराइच में रैली