Home > जीवन-धर्म > जानिए, कौन से देवी-देवता पूरी करेंगे आपकी मनोकामना

जानिए, कौन से देवी-देवता पूरी करेंगे आपकी मनोकामना

जानिए, कौन से देवी-देवता पूरी करेंगे आपकी मनोकामना

व्यक्ति के जीवन में तमाम तरह...Editor

व्यक्ति के जीवन में तमाम तरह की बाधाएं आती हैं लेकिन सही जानकारी ना होने की वजह से हम उसमें उलझ कर रह जाते हैं. बहुत कम लोगों को पता होता है कि हर मनोकामना के पीछे अलग-अलग शक्तियां कार्य करती हैं. अगर हम अपनी मनोकामनाओं के अनुसार पूजा करें तो न केवल अपनी समस्याओं को दूर कर सकते हैं बल्कि अपनी किस्मत भी बदल सकते हैं.


मान सम्मान के लिए क्या करें पूजा?

- मान सम्मान के लिए सूर्य देवता की उपासना सर्वोत्तम होती है

- नित्य प्रातः ताम्बे के लोटे से सूर्य देवता को जल अर्पित करें

- जल में रोली मिला लें

- जल अर्पित करने के बाद लोटे के किनारों पर लगी हुई रोली का तिलक लगाएं

- आपको अपार मान सम्मान की प्राप्ति होगी

शीघ्र विवाह के लिए क्या पूजा करें?

- विवाह के लिए मां दुर्गा की उपासना सर्वोत्तम होती है

- नित्य प्रातः पहले मां दुर्गा के समक्ष घी का दीपक जलाएं

- इसके बाद देवी को, पुरुष लाल फूल अर्पित करें और स्त्रियां सिन्दूर चढ़ाएं

- फिर देवी के मूल मंत्र "ॐ दुं दुर्गाय नमः" का जाप करें

- आपका विवाह शीघ्र हो जाएगा

नौकरी के लिए क्या पूजा करें?

- नौकरी के लिए भगवान शनि की पूजा करें

- शनिवार का उपवास रखें

- सूर्योदय के पूर्व, पीपल की जड़ में जल डालें

- सायं पीपल के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं

- इसके बाद वहीं शनि मंत्र का जाप करें

- रात में उरद की दाल की खिचड़ी खाएं और खिलाएं

व्यवसाय में सफलता के लिए क्या पूजा करें?
- व्यवसाय के लिए मां लक्ष्मी की पूजा करें

- काम के स्थान पर गुलाबी पुष्प पर बैठी हुई मां लक्ष्मी की स्थापना करें

- काम शुरू करने के पहले मां गुलाब का इत्र अर्पित करें

- फिर वही इत्र स्वयं लगा लें

- आपको व्यवसाय में अवश्य सफलता मिलेगी

आयु रक्षा और स्वास्थ्य लाभ के लिए क्या करें?

- इसके लिए भगवान शिव की उपासना करें

- नित्य प्रातः शिवलिंग पर जल अर्पित करें

- इसके बाद "नमः शिवाय" का जप करें

- प्रदोष पर शिव मंदिर में दीपक भी जलाएं

हर तरह की सफलता के लिए किसकी पूजा करें?

- इसके लिए भगवान शिव या भगवान कृष्ण की पूजा करें

- इन दोनों में से किसी भी स्वरुप की दोनों वेला उपासना करें

- इससे जीवन की बाधाएं दूर होंगी

- साथ ही हर तरह की सफलता प्राप्त होगी

Tags:    
Share it
Top