कैसी होगी आपकी प्रेमिका या प्रेमी, बताएगी कुंडली
- In जीवन-धर्म 24 Dec 2017 5:45 PM IST
इसके लिए कुंडली देखनी पड़ेगी....Editor
इसके लिए कुंडली देखनी पड़ेगी. कुंडली का पंचम भाव प्रेम का होता है. पंचम का स्वामी ग्रह प्रेमी या प्रेमिका की जानकारी देता है यानी बताएगा कि आपका प्रेमी या प्रेमिका कैसा होगा. अपनी कुंडली देखकर ही प्रेम में आगे बढ़ें तो सफलता मिलेगी. दूसरा शुक्र प्रेम का ग्रह होता है. शुक्र कौन से राशि में बैठा है, प्रेमी या प्रेमिका का चुनाव उसके अनुसार ही कर सकते हैं.
पंचम भाव में मेष --वृश्चिक राशि हो या शुक्र मेष या वृश्चिक राशि में बैठे हो, उसके स्वामी अनुसार आपका प्रेमी या प्रेमिका होगी. मंगल के स्वभाव जैसे होगी प्रेमी प्रेमिका. उसकी जोड़ी पुलिस, सेना डॉक्टर होटल लाइन वाले वाले
प्रौढ़ अधेड़ के साथ बनेगी.
पंचम भाव में वृष --तुला राशि हो या शुक्र वृष या तुला राशि में बैठे हो. उसके स्वामी अनुसार आपका प्रेमी या प्रेमिका होगी. शुक्र के स्वभाव जैसे होगी प्रेमी प्रेमिका. प्रेमी या प्रेमिका शिक्षित सभ्रांत सुन्दर टीचर वकील कलाकार
संगीतकार फ़िल्मी फ़िल्मी होगा. कम्प्यूटर क्षेत्र से होगा.
पंचम भाव में मिथुन-कन्या राशि हो या शुक्र मिथुन या कन्या राशि में बैठे हो. उसके स्वामी अनुसार आपका प्रेमी या प्रेमिका होगी. बुध के स्वभाव जैसे होगी प्रेमी प्रेमिका. आपकी जोड़ी विद्यार्थी ,बैंक या बीमा कर्मी, पढ़े लिखे इंसान या व्यापारी बुद्धिमान शिक्षाकर्मी बनेगी.
पंचम भाव में कर्क राशि हो या शुक्र कर्क राशि में बैठे हो. उसके स्वामी अनुसार आपका प्रेमी या प्रेमिका होगी. चंद्र के स्वभाव जैसे होगी प्रेमी प्रेमिका, जोड़ी सुन्दर शांत स्वभाव ,सरकारी, नौकरी मॉडल एक्टर, डॉक्टर ब्यूटी एक्सपर्ट ज्वेलर से बनेगी.
पंचम भाव में सिंह राशि हो या शुक्र सिंह राशि में बैठे हो. उसके स्वामी अनुसार आपका प्रेमी या प्रेमिका होगी. सूर्य के स्वभाव जैसे होगी प्रेमी प्रेमिका.प्रेमी प्रेमिका --सरकारी नौकरी ,अधिकारी बड़ा व्यापारी ,विदेशी व्यक्ति, विदेश में रहनेवाला वाला हो --उच्च पद पर बैठा हो.
पंचम भाव में धनु -मीन राशि हो या शुक्र धनु मीन राशि में बैठे हो, उसके स्वामी अनुसार आपका प्रेमी या प्रेमिका होगी. गुरू के स्वभाव जैसे होगी प्रेमी प्रेमिका. प्रेमी या प्रेमिका टीचर, प्रोफेसर, ज्ञानी पुजारी, धार्मिक व्यक्ति डॉक्टर इंजीनियर बड़ा अधिकारी ,राजनीतिज्ञ होग.
पंचम भाव में मकर --कुम्भ राशि हो या शुक्र मकर --कुम्भ राशि में बैठे हो. उसके स्वामी अनुसार आपका प्रेमी या प्रेमिका होगी. शनि के स्वभाव जैसे होगी प्रेमी प्रेमिका. प्रेमी या प्रेमिका इंजीनियर तकनिकी व्यक्ति गरीब वर्ग से , वाहन चालक क्लर्क किसान से होगा.
पंचम में राहु बैठा ही या शुक्र राहु के साथ बैठा हो तो प्रेमी प्रेमिका दूसरे धर्म या मांसाहारी से होगा --केतु हो तो गरीब वर्ग या दूसरे सम्रदाय से होगा.
Tags: #कुंडली