अगर आपको भी चाहिए गुणवान और सुन्दर स्त्री तो करें ये टोटके

अगर आपको भी चाहिए गुणवान और सुन्दर स्त्री तो करें ये टोटके
X

हिन्दू धर्म में सभी राधा को ब्रज धाम की रानी कहते है। आपको यह भी बता दें कि राधाष्टमी के विशेष पूजन से प्रेम में सफलता मिलती है, साथ ही कुंवारों को सुंदर पार्टनर मिलता है और दांपत्य में प्रेम बढ़ता है। अब आज हम बताने जा रहे हैं आपको कुछ अचूक टोटके जो अगर आप आज करते हैं तो आपको सुंदर, गुणवान पार्टनर मिल सकता है।

जरूर करें ये काम:

सबसे पहले प्रेम में सफलता के लिए: आप भोजपत्र पर चंदन से प्रेमी का नाम लिखकर राधा-कृष्ण मंदिर में चढ़ाएं आपको सफलता मिलेगी।

सुंदर पार्टनर प्राप्त करने के लिए: आपको इसके लिए राधा कृष्ण मंदिर में हल्दी, चंदन और कुंकुम चढ़ाने होंगे।

# दांपत्य में प्रेम बढ़ाने के लिए: आज आपको राधा जी पर चढ़े कपूर से बेडरूम में धूप करना होगी।

# गुडलक के लिए: आज आपको तुलसी पत्र पर सफ़ेद चंदन लगा कर श्रीराधाकृष्ण के चित्र पर चढ़ाना होगा, लाभ मिलेगा।

# विवाद टालने के लिए: आज के दिन गौघृत में इत्र मिला कर श्रीराधाकृष्ण के चित्र के समीप अष्टमुखी दीपक करें इससे लाभ होगा।

Tags:
Next Story
Share it