हर शनिवार भगवान शनि की पूजा में गाये यह आरती, बन जाएंगे बिगड़े काम
- In जीवन-धर्म 6 Jan 2019 11:17 AM IST
कहते हैं शनिवार को आपको आपके...Editor
कहते हैं शनिवार को आपको आपके सभी बिगड़े काम बनाने हैं तो आपको हर शनिवार को शनि भगवान की पूजा करनी चाही और हर शनिवार भगवान शनि की पूजा के दौरान यह आरती करनी चाहिए. जी हाँ, इस आरती को करने से शनि देव की कृपा जल्दी होती है और वह आपकी मदद करते हैं. तो आइए जानते हैं वह आरती.
आरती कीजै नरसिंह कुंवर की।
वेद विमल यश गाऊं मेरे प्रभुजी॥
पहली आरती प्रहलाद उबारे।
हिरणाकुश नख उदर विदारे॥
दूसरी आरती वामन सेवा।
बलि के द्वार पधारे हरि देवा॥
तीसरी आरती ब्रह्म पधारे।
सहसबाहु के भुजा उखारे॥
चौथी आरती असुर संहारे।
भक्त विभीषण लंक पधारे॥पांचवीं आरती कंस पछारे।
गोपी ग्वाल सखा प्रतिपाले॥
तुलसी को पत्र कंठ मणि हीरा।
हरषि-निरखि गावें दास कबीरा॥