Home > जीवन-धर्म > शाकंभरी जयंती पर सुबह जरूर करें यह आरती, हर मनोकामना होगी पूरी

शाकंभरी जयंती पर सुबह जरूर करें यह आरती, हर मनोकामना होगी पूरी

शाकंभरी जयंती पर सुबह जरूर करें यह आरती, हर मनोकामना होगी पूरी

कहते हैं शाकंभरी देवी दुर्गा...Editor

कहते हैं शाकंभरी देवी दुर्गा के अवतारों में एक होती है और दुर्गा के सभी अवतारों में से रक्तदंतिका, भीमा, भ्रामरी, शताक्षी तथा शाकंभरी प्रसिद्ध हैं. ऐसे में कल यानी 21 जनवरी को माँ शाकंभरी जयंती है और उनकी जयंती के दिन उनकी यह आरती जरूर करनी चाहिए. जी हाँ, आज हम आपके लिए उनकी आरती लेकर आए हैं जो आप शाकंभरी जयंती यानी 21 जनवरी को माँ दुर्गा के सामने कर सकते हैं और अपनी मनोकामना पूरी करवा सकते हैं. आइए बताते हैं आरती.

आरती -

हरि ॐ श्री शाकुम्भरी अम्बाजी की आरती कीजो

ऐसी अद्भुत रूप हृदय धर लीजो

शताक्षी दयालु की आरती कीजो

तुम परिपूर्ण आदि भवानी मां, सब घट तुम आप बखानी मां

शाकुम्भरी अम्बाजी की आरती कीजो

तुम्हीं हो शाकुम्भर, तुम ही हो सताक्षी मां

शिवमूर्ति माया प्रकाशी मां,

शाकुम्भरी अम्बाजी की आरती कीजो

नित जो नर-नारी अम्बे आरती गावे मां

इच्छा पूर्ण कीजो, शाकुम्भर दर्शन पावे मां

शाकुम्भरी अम्बाजी की आरती कीजो

जो नर आरती पढ़े पढ़ावे मां, जो नर आरती सुनावे मां

बस बैकुंठ शाकुम्भर दर्शन पावे

शाकुम्भरी अंबाजी की आरती कीजो.

Share it
Top