Home > जीवन-धर्म > अक्षय तृतीया के सबसे उत्तम चौघड़िया मुहूर्त यहां मिलेंगे

अक्षय तृतीया के सबसे उत्तम चौघड़िया मुहूर्त यहां मिलेंगे

अक्षय तृतीया के सबसे उत्तम चौघड़िया मुहूर्त यहां मिलेंगे

भगवान श्री कृष्ण ने कहा है कि...Editor

भगवान श्री कृष्ण ने कहा है कि अक्षय तृतीया परम पुण्यमयी तिथि है। इस दिन दोपहर से पूर्व स्नान, जप, तप, होम (यज्ञ), स्वाध्याय, पितृ-तर्पण, और दानादि करने वाला व्यक्ति अक्षय पुण्यफल का भागी होता है। आइए जानें इस दिन के मंगलमयी मुहूर्त...

चौघड़िया मुहूर्त के विचार से लाभ-अमृत चौघड़िया की संयुक्त बेला 08:38 बजे से 13:34 बजे तक रहेगी। शुभ चौघड़िया की बेला 15:12 बजे से 16:51 तक होगी।

अक्षय तृतीया पूजा मुहूर्त : सुबह 05:40 से दोपहर 12:17 बजे तक।

मुहूर्त की अवधि : 6 घंटे 37 मिनट

तृतीया तिथि का आरंभ = 7 मई 2019, मंगलवार रात 03:17 बजे।

तृतीया तिथि समाप्त = 8 मई 2019, बुधवार रात 02:17 बजे।

अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त

सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त-

7 मई 2019, मंगलवार = प्रातः 03:17 बजे से 05:40 बजे तक।

अक्षय तृतीया चौघड़िया मुहूर्त :

रात्रि

03:17 से प्रातः 05:40 के बीच।

मुहूर्त (शुभ, अमृत, चर) =

रात्रि

03:17 से प्रातः 05:40 बजे।

Share it
Top