Home > जीवन-धर्म > जगह-जगह होंगे कार्यक्रम, अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती पर

जगह-जगह होंगे कार्यक्रम, अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती पर

जप, तप, दान, धर्म एवं पुण्य के...Editor

जप, तप, दान, धर्म एवं पुण्य के पर्व अक्षय तृतीया के साथ भगवान परशुराम की जयंती भी मंगलवार को मनाई जाएगी। मध्याह्न योग की वजह से दिनभर खरीदारी और मांगलिक कार्य किए जा सकेंगे।इस दिन न केवल सोने-चांदी व अन्य धातुओं की खरीदारी करना श्रेयस्कर होगा बल्कि दान का भी कभी क्षय नहीं होता। दिनभर खरीदारी का मुहूर्त होने की वजह से इस बार शॉपिग करने वालों के लिए खास मौका है।

विवाह का शुभ मुहूर्त होने के कारण इस दिन शहर में शादियों की भी धूम रहेगी। आचार्य विजय वर्मा ने बताया कि मंगलवार को भोर में 3:18 बजे से तृतीया का मान शुरू हो जाएगा और आठ को भोर में 2:18 बजे तक रहेगा। भगवान परशुराम की जयंती मध्यान्ह और तृतीया में मनाए जाने की परंपरा है, इसीलिए परशुराम जयंती का मान दोपहर बाद से शुरू हो जाएगा। ब्राह्मण परिवार के अध्यक्ष शिवशंकर अवस्थी ने बताया कि भंडारे के साथ परशुराम जयंती मनाई जाएगी। ब्राह्मण समाज की वंदना चतुर्वेदी की ओर से दारुलशफा के हनुमान मंदिर परिसर में हवन-पूजन होगा।

राजेंद्र नगर स्थित महाकाल मंदिर में शाम होते ही घंटा और घडिय़ाल की धुन पर श्रद्धालुओं ने महाकाल की आरती कर दीपदान किया। इससे पहले संयोजक अतुल मिश्रा की ओर से महाकाल का दिव्य श्रृंगार किया। फूल, बेलपत्र और भभूत श्रृंगार में मंदिर के पदाधिकारियों के साथ ही श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। संयोजक ने बताया कि अक्षय तृतीय की पूर्व संध्या पर आयोजित हुए भक्तिमय आयोजन के दौरान महिलाओं ने भजन पेशकर माहौल को भक्ति से सराबोर कर दिया। वहीं, मंगलवार को पक्कापुल स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में विशेष पूजन होगा। पं.श्रीराम ने बतायाकि मंगलवार को विशेष श्रृंगार भी होगा।

Share it
Top