शिवलिंग पर रोज घी चढ़ाने से होता है यह लाभ,
- In जीवन-धर्म 26 May 2019 10:20 AM IST
हम सभी इस बात से वाकिफ हैं कि हिन्दू धर्म के अनुयायी ज्यादातर लोग सुबह शाम घर में पूजा करते हैं और अपने घरों में घी का दीपक जलाते हैं. कहते हैं ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है और इसी के साथ घर की पवित्रता बनी रहती है. अब ऐसे में पूजा पाठ से दौरान दिपक जलाने के लिए घी को अहमियत दी जाती है व पूजा में घी का स्थान महत्वपूर्ण माना जाता है. कहते हैं पूजा में घी का दीपक जलाने का भी विशेष महत्व है. इसी के साथ ऐसी मान्यता भी है कि भगवान को घी अर्पित करने से स्वास्थ्य लाभ मिलने के साथ ही धन लाभ भी मिलता है.
जी हाँ, ऐसे में आज हम आपको घी के कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहें हैं जिनको करने से फायदा होता है. आइए जानते हैं. जी दरअसल शास्त्रों में ऐसा माना जाता है कि अगर बुरे समय को दूर करना है तो इसके लिए घर में नियमित शाम कोे घी का दीपक केशर डालकर जलाएं, ऐसा करने से घर के वातावरण से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है व घर में सकारात्मक ऊर्जा फैलती है. इसी के साथ ही घर को लगी बुरी नजर भी दूर हो जाती है और वैवाहिक जीवन में आ रही परेशानी को दूर करने के लिये रोज रात को सोने से पहले घर में जिस जगह पर बर्तन धोये जाते हैं, उस जगह पर घी का एक दीपक लगाएं.
कहते हैं ऐसा करने से रिश्तो में आ रही परेशानी का अन्त हो सकता है और अगर कोई शारीरिक रूप से कमजोरी महसूस करता हो तो उसे रोज शिवलिंग पर घी अर्पित करना चाहिए. जी हाँ, कहते हैं ऐसे करने पर शारीरिक बल में वृद्धी होती है और इसी के साथ खाने में घी का उपयोग करने से भी लाभ होता है.