ज्यादा कठिन भारत में रोजे रखना: रमजान

रमजान चल रहा है. अभी दुनियाभर में मुस्लिम लोग रोजे रख रहे हैं, लेकिन क्या आपको मालूम है मक्का-मदीना से कहीं ज्यादा कठिन भारत में रोजे रखना है. भारत में रोजे यहां के तापमान और रोजे की अवधि की वजह से ज्यादा मुश्किल हैं. जहां भारत के कई शहरों में तापमान 40 के पार है, वहीं सऊदी अरब में तापमान 36 डिग्री है. यही नहीं सऊदी अरब और भारत के रोजे की अवधि में भी काफी अंतर है. सऊदी में रोजे की अवधि करीबन 14.30 घंटे है जबकि भारत में यह 15 घंटे है.
Next Story