Home > जीवन-धर्म > टोटके: इस मंत्र से किसी भी महिला को कर सकते है अपने वश में

टोटके: इस मंत्र से किसी भी महिला को कर सकते है अपने वश में

टोटके: इस मंत्र से किसी भी महिला को कर सकते है अपने वश में

हर कोई अपने प्यार को बड़ी...Editor

हर कोई अपने प्यार को बड़ी सिद्दत से चाहता है वह वह उसे हर हाल में प्राप्त करना चाहता है तो उसके लिए हम आपके लिए एक उपाय लेकर आये है जिससे कोई भी लड़की आपके प्यार में आगोश में समा जाएगी और कभी मना नहीं कर पायेगी।

वशीकरण का टोटका- रोज़ प्रयोग किए गए पान के पत्ते को अलग किसी स्थान पर रखें। 43 दिन के बाद उन पान के पत्तों को जल प्रवाह कर दें। शीघ्र समस्या का समाधान होगा। यह प्रयोग शुक्ल में पक्ष करना चाहिए। एक पान का पत्ता लें। उस पर चंदन और केसर का पाऊडर मिला कर रखें। फिर दुर्गा माता जी की फोटो के सामने बैठ कर दुर्गा स्तुति में से चँडी स्त्रोत का पाठ 43 दिन तक करें। पाठ करने के बाद चंदन और केसर जो पान के पत्ते पर रखा था, का तिलक अपने माथे पर लगायें और फिर तिलक लगा कर पति के सामने जाएँ। यदि पति वहां पर न हों तो उनकी फोटो के सामने जाएँ। पान का पत्ता रोज़ नया लें जो कि साबुत हो कहीं से कटा फटा न हो।

Share it
Top