Home > जीवन-धर्म > घर में इस दिशा में लगाएं बहते हुए झरने की तस्वीर, खुल जायेंगे किस्मत के ताले

घर में इस दिशा में लगाएं बहते हुए झरने की तस्वीर, खुल जायेंगे किस्मत के ताले

घर में इस दिशा में लगाएं बहते हुए झरने की तस्वीर, खुल जायेंगे किस्मत के ताले

आज हर इंसान पैसे के पीछे भागता...Editor

आज हर इंसान पैसे के पीछे भागता है। पैसा हमारे जीवन की सबसे बड़ी जरूरत है ऐसे में हम सभी रात दिन पैसे के पीछे दौड़ते है क्यंकि पैसा ही है जो हमे सब कुछ दिला सकता है। ऐसे में हम जितनी मेहनत करते हैं उससे उतना धन नहीं कमा पाते हैं जितना हमे चाहिए। ऐसे में अगर आप चाहे तो इसके लिए टोटके का सहारा ले सकते हैं जिससे आप धनवान बन जाए।

अपनाएं ये उपाय- सबसे पहले शुक्ल पक्ष में बाजार से एक बहते हुए झरने का पोस्टर लेकर घर आए, ध्यान रखे कि झरना ऐसा हो कि पानी आपकी तरफ बढ़ता आ रहा हो। इसके बाद उस पोस्टर को घर लाकर उसके ऊपर गंगा जल छिड़के और उसे घर की उत्तर दिशा की दीवार पर लगा दें और एक बार धूप बत्ती दिखा दे। आपके घर में इतना पैसा आएगा कि आप देखते रह जाएंगे और देखते देखते आप अमीर बन जाएंगे। आपको अमीर बनने के लिए थोड़ी मेहनत करनी होगी तभी आपको सफलता मिलेगी।

Share it
Top