Public Khabar

आज का पंचांग, राहुकाल और शुभ मुहूर्त

आज का पंचांग, राहुकाल और शुभ मुहूर्त
X

आजकल लोग राशिफल से कही ज्यादा पंचांग देखते हैं और पंचांग देखकर अपने दिन की शुरुआत करते हैं. ऐसे में पंचांग से शुभ अशुभ समय का ज्ञान होता है और हर दिन प्रातःकाल पंचांग पढ़ना चाहिए. कहा जाता है यह सूर्य तथा चंद्रमा की गति की बताता है और मुहूर्त का अपना विशेष महत्व है. इसी के साथ कहा जाता है प्रत्येक कार्य शुभ मुहूर्त में ही करना चाहिए और अभिजीत मुहूर्त किसी भी कार्य को आरम्भ करने के लिए बहुत से श्रेयष्कर है. वहीं राहुकाल में कोई भी कार्य नही शुरू करें और चंद्रमा जिस राशि में स्थित हो उसका भी अपना एक महत्व है. इसी के साथ उस ग्रह के बीज मंत्र का जप उस दिन अवश्य करना चाहिए.

आज का पंचांग-

माह-आषाढ़

पक्ष-कृष्ण

वार-शुक्रवार

तिथि- चतुर्थी 07:09 pm तक फिर पंचमी

नक्षत्र- श्रवण 06:16 pm तक फिर धनिष्ठा

करण- बव 06:05 am तदुपरांत बालव

सूर्य राशि-मिथुन स्वामीग्रह-बुध

चंद्र राशि-मकर राशि,स्वामीग्रह-शनि

सूर्योदय- 05:28 am

सूर्यास्त- 07:17 pm

शुभ मुहूर्त-अभिजीत मुहूर्त -11:55 am से 12:50 pm

अशुभ मुहूर्त-राहुकाल-प्रातःकाल 10:30 बजे से 12 बजे तक

Next Story
Share it