Home > जीवन-धर्म > जानिए कितने बजे होगा 28 मई का रोजा इफ्तार

जानिए कितने बजे होगा 28 मई का रोजा इफ्तार

जानिए कितने बजे होगा 28 मई का रोजा इफ्तार

इस्लाम के नौवें महीने रमजान का...Editor

इस्लाम के नौवें महीने रमजान का आखिरी हिस्सा चल रहा है जिसके पूरे होने के बाद दुनियाभर में ईद उल फितर का त्योहार मनाया जाएगा. बरकतों के महीने रमजान में मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा (व्रत) रखकर भूख-प्यास में सच्चे दिल से खुदा की इबादत करते हैं. पांचों वक्त की नमाज अदा करते हैं, पवित्र ग्रंथ कुरान की तिलावत करते हैं. इस गर्मी में रोजा रखना भी बेहद ही मुश्किल होता है. लेकिन होनी आस्था के चलते इस्लाम धर्म के सभी लोग इसे रखते हैं. रोजे की बात करें तो आपको बता दें कि आज का रोजा किस समय इफ्तार होने वाला है.

तो जानिए कि देश के प्रमुख शहर दिल्ली, मुंबई, पटना, जयपुर, भोपाल, इंदौर, हैदराबाद, लखनऊ, सहारनपुर, मेरठ अमरोहा का 28 मई रोजा इफ्तार सेहरी समय.

दिल्ली- NCR सहरी इफ्तार समय 28 मई: खत्म सहरी सुबह 3 बजकर 53 मिनट, इफ्तार-7 बजकर 13 मिनट

लखनऊ सहरी इफ्तार समय 28 मई: खत्म सहरी सुबह 3 बजकर 44 मिनट, इफ्तार-6 बजकर 55 मिनट

मेरठ सहरी इफ्तार समय 28 मई: खत्म सहरी सुबह 3 बजकर 49 मिनट, इफ्तार-7 बजकर 12 मिनट

अमरोहा सहरी इफ्तार समय 28 मई: खत्म सहरी सुबह 3 बजकर 52 मिनट, इफ्तार-7 बजकर 03 मिनट

सहारनपुर सहरी इफ्तार समय 28 मई: खत्म सहरी सुबह 3 बजकर 46 मिनट, इफ्तार-7 बजकर 15 मिनट

मुंबई सहरी इफ्तार समय 28 मई: खत्म सहरी सुबह 4 बजकर 39 मिनट, इफ्तार- 7 बजकर 11 मिनट

हैदराबाद सहरी इफ्तार समय 28 मई: खत्म सहरी सुबह 4 बजकर 20 मिनट, इफ्तार-6 बजकर 46 मिनट

पटना सहरी इफ्तार समय 28 मई: खत्म सहरी सुबह 3 बजकर 32 मिनट, इफ्तार-6 बजकर 34 मिनट

इंदौर सहरी इफ्तार समय 28 मई: खत्म सहरी सुबह 04 बजकर 17 मिनट, इफ्तार-7.10 बजे

भोपाल सहरी इफ्तार समय 28 मई: खत्म सहरी सुबह 4 बजकर 9 मिनट, इफ्तार- 7 बजकर -04 मिनट

जयपुर सहरी इफ्तार समय 28 मई: खत्म सहरी सुबह 4 बजकर 09 मिनट, इफ्तार-7 बजकर 13 मिनट

अहमदाबाद सहरी इफ्तार समय 28 मई: खत्म सहरी सुबह 4 बजकर 30 मिनट, इफ्तार-7 बजकर 21 मिनट

Share it
Top